14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : धनबाद में फूलों से सजा श्याम प्रभु का भव्य दरबार, भक्ति में डूबे श्याम भक्त

रोती हुई आंखों को मेरे श्याम हंसाते हैं, जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं... भजन पर झूमे लोग

फूलों से सजा श्याम प्रभु का भव्य दरबार, भक्ति में डूबे श्याम भक्त, मधुर भजनों की स्वर लहरी और गुणगान करते श्रद्धालु ,,, सोमवार की शाम में यह नजारा चिल्ड्रेन पार्क हीरापुर का था. मौका था श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा हीरापुर की ओर से द्वितीय श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का. कोलकाता के कारीगरों ने श्याम प्रभु का दरबार भव्य व अलौकिक ढंग से सजाया था. श्याम बाबा का मनमोहक शृंगार किया गया. फूलों की बारिश की गयी. उन्हें छप्पन भोग लगाया गया. श्याम धनी की जय, श्याम दरबार की जय के उद्घोष हुए. कार्यक्रम में धनबाद के साथ ही रानीगंज, आसनसोल, बराकर, जामताड़ा, गिरिडीह, बोकारो, पुरुलिया आदि के श्याम भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल पूरी तरह श्याममय हो उठा.

मधुर भजनों की प्रस्तुति पर भक्त झूमे-नाचे :

तू खाटू बुलाता रहे , मैं दौ़ड़ा आता हूं…, साया बनकर हर पल मेरे साथ रहता है, मां बाबूल के जैसे मेरा ध्यान रखता है…, रोती हुई आंखों को मेरे श्याम हंसाते हैं, जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं…, जबसे कन्हैया ने मुझे अपनाया है, मेरे संग संग रहता मेरे सांवरे का साया है…, जैसे भजनों पर भक्तों ने भी सुर मिलाये. कार्यक्रम में कोलकाता के भजन गायक राज पारिख, समस्तीपुर से रेशमी शर्मा व धनबाद के स्थानीय भजन गायक विवेक अग्रवाल, दिल्ली के चर्चित म्यूजिकल ग्रुप नरेश पुनिया ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी. देर तक कलाकारों के मधुर भजनों की प्रस्तुति पर भक्त झूमे-नाचे.

दी गयी थी सुविधा :

कार्यक्रम में आने वाले तमाम भक्तों के लिए समिति की तरफ से पेयजल, अस्थायी शौचालय, जूता चप्पल स्टॉल, प्राथमिक उपचार केंद्र, एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन के साथ-साथ प्रसाद की भी विशेष व्यवस्था की गयी थी.

ये थे सक्रिय :

कार्यक्रम के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल सचिव विनय अग्रवाल, सुशील अग्रवाल,संजय गोयल, नंदलाल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, चेतन गोयनका, संदीप कटेसरिया उर्फ ढिल्लू, रमेश राही, सूरजभान गर्ग, कृष्ण मुरारी मोदी, सूरजभान गुप्ता, ऋषिपाल अग्रवाल, दिलीप गोयल, रवींद्र गोयल, विकास अग्रवाल विक्की, विकास सिंह चौधरी, दिनेश मोदी, पंकज भुवानिया, मुन्ना कर्ण, वासुदेव कारीवाल, दीपक रुइया, अजय मित्तल,अरविंद सतनालिका, चोना साव, ललित अग्रवाल, विजय भजनका, संजीव चौरसिया, आशीष वर्मा, ऋषिपाल अग्रवाल, संजय गोयल, विक्की अग्रवाल, रविंद्र गोयल, पंकज भुवानिया, विनय अग्रवाल, संजीव चौरसिया, विकास सिंह चौधरी, राजेश अग्रवाल, कमल प्रसाद, दीपक मोदी, जितेंद्र अग्रवाल, अजय पाठक, अजय तायल, अजय मित्तल, अरुण केजरीवाल, संकित मित्तल, बाबू जिंदल, अंकित गुप्ता, ललित अग्रवाल, ललित मोदी, विनय रितोलिया, संजय सरावगी, विवेक अग्रवाल, शोष्टि दा, विनोद अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अंजनी सिंघल, अमित मोदी, राघव अग्रवाल, प्रभाष पोद्दार, दिनेश मोदी, शम्भु कुमार, सचिन गुप्ता, चिंटू अग्रवाल, राजेश साव, अमित कुमार, संजीव अग्रवाल छोटू, सुशील अग्रवाल, बिल्लू गर्ग, संजय तिवारी आदि सक्रियता से लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें