Dhanbad News: निरसा के घाघरा गांव स्थित जगन्नाथडीह स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू हो गयी. मंदिर से बैंडबाजे के साथ 131 कन्याओं ने कलश उठाया. श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ जोराडीह, कांटावन होकर पुसई नदी पहुंचे और वहां से जल उठा कर मंदिर पहुंचे. आचार्य मानस तिवारी ने पूजा अर्चना कर कलश स्थापना करायी. छत्तीसगढ़ विलासपुर की कथा वाचिका आकृति तिवारी ने कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में कल्याण होता है.
कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ शुरू
बेनागड़िया स्थित मोदीडीह में निर्माणाधीन राधा गोविंद सेवाश्रम में शुक्रवार को कलश शोभा यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ शुरू हो गया. कलश यात्रा में 201 महिलाएं शामिल हुईं. गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए जोगीतोपा स्थित अनादीबांध पहुंचा. यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल उठाया गया. कृष्ण नंदन जी के नेतृत्व में महायज्ञ हो रहा है. कथा वाचक विदुषी अंजनी गोस्वामी (प्रयागराज), यजमान उमापद महतो, उनकी पत्नी कल्पना महतो, शिबू महतो, उनकी पत्नी चिंता महतो, सुबल गोराईं, भवानी गोराईं हैं. मौके पर कृष्णानंद उर्फ डॉ बलराम रवानी, उमापद महतो, नीतीश कृष्णा, पतितपावन दास, निवारण दास, डॉ एससी तिवारी, गोपाल कुंभकार, निवारण दास, हाबू बाउरी, चुन्नीलाल मालाकार, मृणाल मित, कृष्णा चंद्र गोराई, लंबोदर महतो, लालू मंडल, रामपद दास, सागर मंडल, परेश दास, सुभाष मंडल, संतोष दास, हेतु मरांडी, सुबल कुंभकार, भरत कुंभकार, अरुण कुमार मुखर्जी, इंद्रदेव प्रसाद, वरुणी मंडल, अजीत गोराईं, विपिन रवानी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है