बाघमारा में निकली भव्य कलश यात्रा

बाघमारा गांव के चालक टोला में बजरंगबली मंदिर के वार्षिकोत्सव पर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:58 PM

बलियापुर.

बाघमारा गांव के चालक टोला में बजरंगबली मंदिर के वार्षिकोत्सव पर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. महिलाएं कलश लेकर मंदिर परिसर से बाघमारा ब्राह्मण तालाब पहुंची और जल उठा कर मंदिर पहुंची. मंदिर प्रांगण में पुजारी सपन चक्रवर्ती व हिब्रू चक्रवर्ती ने पूजन कराया. कलश यात्रा में भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, पूर्व मुखिया संजीत गोराईं, पंसस संतोष कुमार महतो, उप मुखिया विवेक महतो, गोपाल चालक, अशोक गोराईं, राकेश बाउरी, अजय बाउरी, मेघनाथ बाउरी, पिनकेश बाउरी, मनोज बाउरी, गोरांग चालक, अभय चालक, मिलन बाउरी, मुकेश बाउरी, अनिल चालक सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version