बरवापूर्व.
श्री श्री 108 हनुमान मंदिर, पाथरखूनी देवली में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर बुधवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर से युवतियों व महिलाओं ने कलश उठाया. तत्पश्चात श्रद्धालु धार्मिक उद्घोष के साथ बरवापूर्व खुदिया नदी पहुंचे और जल उठा कर मंदिर परिसर पहुंचे. मंदिर में वेदी पूजन के बाद हनुमान जी का अभिषेक किया गया. कलश यात्रा में सोलह आना दीगर के नरसिंह नारायण ठाकुरबाड़ी के महंत रामेश्वर दास महाराज, जियलगढा ठाकुरबाड़ी के महंत कौशल किशोर महाराज, आचार्य राजेंद्र पांडेय, मथुरा प्रसाद पांडेय, शिवप्रसाद कुंभकार, निमाई चंद्र कुंभकार, दुलाल कुमार, अजीत कुंभकार, निर्मल कुंभकार, विशु आदि शामिल थे. 16 मई को अभिषेक व अखंड रामायण पाठ होगा. रात में कौशल किशोर महाराज का प्रवचन होगा. शुक्रवार को प्राण-प्रतिष्ठा, हवन के पश्चात भंडारा का आयोजन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है