15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरसा के जगन्नाथ मंदिर से निकलेगी भव्य रथ यात्रा

तैयारी अंतिम चरण में, 350 महिला-पुरुष वॉलंटिर्स रहेंगे तैनात, हजारों भक्त होंगे शामिल

तैयारी अंतिम चरण में, 350 महिला-पुरुष वॉलंटिर्स रहेंगे तैनात

निरसा के गोपालगंज स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में 14वीं रथ यात्रा की तैयारी अंतिम चरण पर है. इस बार मंदिर से भव्य रथ यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें 50 हजार से अधिक भक्त शामिल होंगे. शुक्रवार को मंदिर कमेटी व आसपास के ग्रामीणों की बैठक में रथ यात्रा के सफल संचालन के लिए 350 महिला-पुरुष वॉलंटियर्स तैनात करने का निर्णय लिया गया. सात जुलाई को अपराह्न तीन बजे मंदिर से रथ यात्रा निकलेगी, जो शाम 5:30 बजे भालजोरिया मासीबाड़ी पहुंचेगी. तीन अलग-अलग रथ पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा सवार रहेंगे. महाप्रभु आठ दिनों तक मासीबाड़ी में विश्राम करेंगे. इस दौरान वहां कई अनुष्ठान होंगे.

Also Read: Mamata Banerjee : दीघा के जगन्नाथ मंदिर को लेकर ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा

ये होंगे शामिल :

रथ यात्रा में मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो, पूर्व सांसद पीएन सिंह, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, इसीएल के डीपी नीलाद्री राय, मुगमा जीएम श्रीआनंद, एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, थानेदार मंजीत कुमार, झामुमो नेता अशोक मंडल, बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, कुमारधुबी स्टील के सुशील सिंह, मोंगिया स्टील के प्रबंधक गुणवंत सिंह मोंगिया सहित कई शामिल होंगे. बैठक में मनजीत सिंह, नदिया नंदन दास, सुभाष मंडल, गौरंग प्रभु, साइंटिस्ट प्रभु, मुखिया संदीप रविदास, कुंज बिहारी मिश्रा, बबलू दास, टुन्ना सिंह, हरिशंकर सिंह, प्रबोद चंद्रा, संजय भंडारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इधर, निरसा नया थाना में प्रभारी मंजीत कुमार की अध्यक्षता में गोपालगंज व शासनबड़िया जगन्नाथ मंदिर कमेटी की बैठक हुई. इसमें रथ यात्रा के लिए अलग-अलग समय तय की गयी. सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई. मौके पर जिप सदस्य संजय सिंह पिंटू, मंजीत सिंह, नदिया नंदन दास, तोतन गोप आदि थे.

चिरकुंडा में श्रीमद्भागवत कथा आज से

चिरकुंडा-पंचेत रोड स्थित श्रीराम भरोसा धाम मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर शनिवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्रा और कथा को लेकर मंदिर परिसर में शुक्रवार मुख्य पुजारी राम रतन पांडे की अध्यक्षता में आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें अनुष्ठान को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. वृंदावन के माधव जी महाराज रोजाना मंदिर परिसर में कथा वाचन करेंगे. मौके पर मीरा सिंह, सदन सिंह, अचल पाल, परमेश्वर ठाकुर, बिंदेश्वर झा, संजय साव, पुरुषोत्तम पांडे, कैलाश कुमार, सतीश सोनी, सुरेंद्र प्रसाद सहित आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: पांड्रा-बेजड़ा के 450 लाभुकों को दो माह से नहीं मिला है राशन, शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें