DHANBAD NEWS : धनबाद के स्केटिंग सितारों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
धनबाद के छात्रों ने राज्य की 14वीं प्रतियोगिता में कई पदक हासिल किये और अपने जिले का गौरव बढ़ाया
धनबाद.
झारखंड राज्य रोलर स्केटिंग और स्केट बोर्डिंग प्रतियोगिता 2024-25 में धनबाद के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा. पीटीएफ अकादमिक, धनबाद के छात्रों ने राज्य की 14वीं प्रतियोगिता में कई पदक हासिल किये और अपने जिले का गौरव बढ़ाया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य झारखंड के सर्वश्रेष्ठ स्केटर्स का चयन करना था, जो आगामी 62वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. कोच अभिषेक कुमार और शिव कुमार महतो के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने यह सफलता हासिल की. विधायक राज सिन्हा ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.ये हैं विजेता :
5 से 7 वर्ष : आयांश (रजत), रौनक मिश्रा (कांस्य), शान्वी सिंगल (रजत), नव्या बरनवाल (स्वर्ण), 7 से 9 वर्ष: मानविक राज भूषण 100 मीटर में रजत व 200 मीटर में स्वर्ण, शारण्य उपाध्याय : 100 मीटर में कांस्य, 200 मीटर में कांस्य, आदित्य गांधी 200 मीटर में कांस्य, आर्यना 100 मीटर में कांस्य, 200 मीटर में कांस्य, जेसिका साहनी 200 मीटर में कांस्य, 9 से 11 वर्ष : अभ्या श्री (रजत), अव्हनी कुमारी (कांस्य), हरगुन कौर सौ मीटर में रजत व दो सौ मीटर में स्वर्ण, अंशुमान (रजत), 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग : रुद्रांश शर्मा सौ, दो सौ व एक हजार मीटर में स्वर्ण, नव्या सेठ 1000 मीटर में स्वर्ण, प्रीषा ओझा सौ व दो सौ मीटर में रजत, 500 मीटर में स्वर्ण, अरैना त्रिवेदी सौ मीटर, दो सौ मीटर व पांच सौ मीटर में कांस्य, 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग: अनीकेत प्रताप सिंह सौ, दो सौ व एक हजार मीटर में स्वर्ण, अभिनव राज एक हजार मीटर में रजत, 200 मीटर में स्वर्ण, अदिति कुमारी पांच सौ मीटर में कांस्य, 17 वर्ष से अधिक : हेमंत कुमार सौ व दो सौ मीटर में स्वर्ण.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है