वरीय संवाददाता, धनबाद,
असम के गुवाहाटी में 25 से 30 मई तक आयोजित राष्ट्रीय मुएथाई प्रतियोगिता में झारखंड टीम ने शानदार प्रदर्शन कर तीन स्वर्ण, पांच रजत एवं सात कांस्य पदक जीते. यह जानकारी देते हुए सचिव अमित कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 25 राज्यों से विभिन्न भार वर्ग में 955 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें झारखंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. रविवार को टीम वापस धनबाद लौटी. खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर सिमबायोसिस पब्लिक स्कूल के निदेशक आशीष मंडल, प्राचार्य इंद्राणी घोष, डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा के प्राचार्य झूमा माहाता, झारखंड मुएथाई संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम, महासचिव अनुपम माहाता, उपाध्यक्ष राजन कुमार, कोषाध्यक्ष राजा विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव सुमित सिंह, राकेश पांडेय, प्रशांत प्रसाद, संजीव कुमार, सजल चक्रवर्ती समेत तमाम पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. झारखंड टीम के अमल कुमार मंडल, अभिनव कुमार एवं रुद्र अग्रवाल ने स्वर्ण पदक, दिवेश कुमार, श्रेयांश गुप्ता, हर्षित अग्रवाल, वंश प्रताप सिंह तथा शशांक ने रजत पदक और प्रिंस कुमार, आकाश कुमार, अलंकृत सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, नमन कुमार, हर्षित मिलाकर तथा आदित्य कुमार ने कांस्य पदक जीते.यह भी पढ़ें
अरशद आलम मेमोरियल ब्लड डोनेशन कैंप में सौ यूनिट रक्तदान
धनबाद.
शहर के ब्लड बैंकों मे रक्त की कमी को देखते हुए रविवार को नया बाजार स्थित मुस्कान कॉम्प्लेक्स के पास शिव मंदिर स्कूल में समाजसेवी इरशाद आलम द्वारा अपने बड़े भाई स्व. इरशाद आलम की याद में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 103 लोगों ने रक्तदान किया. इनमें महिलाएं भी शामिल थी. इरशाद आलम ने बताया की संग्रहित रक्त को एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक में जमा किया गया है ताकि किसी जरूरतमंद मरीज विशेषकर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके. उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील भी की. शिविर में अल्तमश आलम, सैफ आलम, जौहर सिद्दीकी, मेराज, अब्दुल्ला, मुमताज, जुनैद, रुस्तम, वाहिद, तौफीक, तौसीफ, अफरीदी, आसीफ, अनीक, शाहिद, शम्मी, कैश, इकबाल, शाहनवाज, अली अशरफ, लड्डन, तालीब, सैफ, नवाज, अबू तारीक, डॉ मासूम आलम, बेनजीर परवीन समेत एसएनएमएमसीएच प्रबंधन की सराहनीय भूमिका रही. इधर, ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम ने एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए रविवार को दो यूनिट रक्तदान किया. इसमें माणिक कुमार रवानी एवं योगेश प्रसाद साव एक-एक यूनिट रक्तदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है