ग्रेट प्लेस टू वर्क सर्वेक्षण आज से, 25 हजार कोलकर्मियों की होगी भागीदारी
कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने जारी किया संदेश, स्थापना के 50 वें वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी में कोल इंडिया
कोल इंडिया अपने स्थापना के 50 वें वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. साथ ही कंपनी ग्रेट प्लेस टू वर्क सर्वेक्षण में भाग लेने जा रही है. यह सर्वेक्षण 25 हजार कोल कर्मियों पर होगा. यह सर्वेक्षण दो सितंबर से शुरू होगा. इस बाबत कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने एक संदेश जारी किया है. चेयरमैन ने बताया कि 24 सितंबर से शुरू होने वाले ग्रेट प्लेस टू वर्क सर्वेक्षण में भाग ले रहा है. यह पहल न केवल हमें अपने कार्यस्थल की संस्कृति को बेहतर ढंग से समझने की अनुमति देती है, बल्कि बाहरी दुनिया के सामने अपनी मजबूत नीतियों, प्रथाओं और कर्मचारी जुड़ाव रणनीतियों को प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान करती है. जैसा कि हम इस स्वर्णिम मील के पत्थर को चिह्नित करते हैं, यह हमारी यात्रा पर विचार करने और एक प्रगतिशील, समावेशी और सहायक कार्यस्थल होने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का एक आदर्श समय है. चेयरमैन ने कहा कि हमारे कार्यबल के व्यापक आकार को देखते हुए, सर्वेक्षण 25,000 कर्मचारियों की नमूना आबादी पर किया जायेगा. यह नमूना हमारे संगठन के भीतर सभी समूहों का प्रतिनिधित्व करने के लिए सावधानी से चुना गया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि आवाजों और अनुभवों की एक विविध श्रेणी को शामिल किया गया है.
उत्कृष्टता के 50 वर्ष पूरे होने का मना रहे जश्न :
श्री प्रसाद ने कहा कि हम उत्कृष्टता के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. इस अवसर पर हम एक ऐसा कार्यस्थल बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करें, जहां हर कोई मूल्यवान और सशक्त महसूस करे. साथ मिलकर, हम एक मजबूत, जीवंत और सहायक वातावरण का निर्माण जारी रख सकते हैं, जो हमारी सर्वश्रेष्ठता को दर्शाता है. कोल इंडिया चेयरमैन ने बताया कि सर्वेक्षण 2 से 16 सितंबर तक सुलभ होगा. इसे पूरा करने में लगभग 15 मिनट लगेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है