Dhanbad News : आइआइटी आइएसएम में सृजन 25 का शानदार आगाज

तीन दिवसीय सोशियो कल्चरल फेस्ट शुरू, आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने छात्रों के समग्र विकास में विविध अनुभवों की अहमियत पर जोर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 2:09 AM
an image

आइआइटी आइएसएम में सृजन 25 का शानदार आगाज हुआ. गुरुवार को पेनमेन ऑडिटोरियम में भव्य उद्घाटन के साथ तीन दिवसीय सोशियो कल्चरल फेस्ट सृजन 25 शुरू हुआ. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के तकनीकी निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल थे. उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास में इस प्रकार के सांस्कृतिक व तकनीकी आयोजनों के महत्व को रेखांकित किया. आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने इस अवसर पर उपस्थित छात्रों के समग्र विकास में विविध अनुभवों की अहमियत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक प्रदर्शनों और तकनीकी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ प्रतिष्ठित विशेषज्ञों के व्याख्यान छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सीख प्रदान करेंगे.

तीन दिनों तक चलेंगे कार्यक्रम :

तीन दिनों तक चलने वाले ””सृजन 25”” में साहित्य, फैशन, नृत्य, कॉमेडी, सिनेमा, नाटक, क्विज़, फाइन आर्ट्स, पाक कला और संगीत की झलक देखने को मिलेगी. पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर और ””सृजन 25”” के संयोजक विनय कुमार रजक ने प्रोफेसर महुलिका गुप्ता और प्रोफेसर बी राजशेखर रेड्डी के साथ उत्सव की तैयारियों को लेकर अपना उत्साह साझा किया.

रंग-बिरंगी प्रतियोगिताएं :

”सृजन 25” में प्रतिभागियों के लिए विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी हैं. साहित्यिक कार्यक्रमों में पॉड फेस्ट, साहित्य मेला, पोएट्री स्लैम और स्टोरी स्टिच जैसे कार्यक्रम साहित्य प्रेमियों को आकर्षित करेंगे.

बसंत में 1975 बैच के पूर्व छात्र गोल्डेन जुबिली मनायेंगे :

आइआइटी आइएसएम सृजन के साथ एक फरवरी से बसंत की भी धूम मचेगी. 1975 बैच के पूर्व छात्र अपना गोल्डन जुबिली मनायेंगे. वैसे आधिकारिक रूप से दो फरवरी को मनाया जायेगा, लेकिन एक फरवरी को प्री बसंत में पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं विभिन्न कार्यक्रम का आनंद उठायेंगे. एक फरवरी को ही इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट इंट्रेक्शन कार्यक्रम का आयोजन होगा. शाम में पेनमेन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. दो को विभिन्न खेल का आयोजन होगा. पूर्ववर्ती छात्र कैंपस टूर व फ्लावर शो का आनंद उठायेंगे. इसी दिन बसंत सम्मान समारोह का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version