24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूता छिपाई की रस्म से भड़का दूल्हा, दुल्हन ने साथ जाने से किया इंकार

डुमरी सात नंबर में विवाह के बाद वर व कन्या पक्ष भिड़े, मामला पुलिस तक पहुंचा

डुमरी सात नंबर में विवाह के बाद वर व कन्या पक्ष भिड़े, मामला पुलिस तक पहुंचा

झरिया.

भौंरा ओपी क्षेत्र के डुमरी सात नंबर इंदिरा आवास निवासी ठेका मजदूर की पुत्री की शादी में सोमवार को लड़का पक्ष व लड़की पक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. रात में विवाह संपन्न होने के बाद जब लड़की पक्ष को पता चला कि लड़का विक्षिप्त है, तो लड़की पक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गयी. मामला उस समय उजागर हुआ जब लड़कियां दूल्हे का जूता छिपाने की रस्म कर रही थी. जूता छिपाने पर लड़का भड़क गया और मारपीट करने लगा. इस दौरान समझाने गयी लड़की की चाची के साथ भी मारपीट करने लगा. उसके बाद तनाव उत्पन्न हो गया. जब लड़का का पोल खुल गया तो बराती वहां से भागने लगे. उसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने लड़का व बराती आये 10-12 लोगों को बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर बराती पक्ष की ओर से घटना की जानकारी भौंरा ओपी पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर भौंरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और लड़का को थाना ले आयी. भौंरा पुलिस दोनों पक्षों से मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है. दुल्हन घर में ही है, वह किसी भी हालत में ऐसे दूल्हा के साथ नहीं जाना चाह रही है.

क्या है मामला : बोर्रागढ़ सुरेंद्र कॉलोनी निवासी एक बीसीसीएल कर्मी के पुत्र की बरात सोमवार को डुमरी सात नंबर इंदिरा आवास निवासी ठेका मजदूर के घर आयी थी. रात में विवाह संपन्न होने के बाद कुछ लड़कियों ने दूल्हे का जूता छिपा दिया. उस पर लड़का भड़क गया और मारपीट करने लगा. लड़की के पिता ने बताया कि लड़का विक्षिप्त जैसा व्यवहार कर रहा है. धोखे में शादी करायी गयी. लड़की के पिता ने पुलिस से शादी में हुए खर्च को लड़का पक्ष से दिलाने का आग्रह किया. हालांकि दोनों पक्ष की ओर से थाना में अभी तक लिखित शिकायत नहीं की गयी है. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष के लोग मामले को सलटाने को लेकर भौंरा ओपी में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें