GST Raid In Dhanbad: जीएसटी इंटेलिजेंस की मिथिलेश सिंह के तीन ठिकानों पर रेड, दो सौ करोड़ के मिले फर्जी इनवॉयस
GST Raid In Dhanbad: जीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने शनिवार को धनबाद में मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह की वृंदावन कॉलोनी में घर और दफ्तर सहित तीन ठिकानों पर छापेमारी की. इंटेलिजेंस टीम को 200 करोड़ के फर्जी इनवॉयस मिले हैं.
GST Raid In Dhanbad: धनबाद-जीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने शनिवार को मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह की वृंदावन कॉलोनी में घर और दफ्तर सहित तीन ठिकानों पर छापेमारी की. वह भगवती इंटरप्राइजेज और भगवती माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर हैं. इंटेलिजेंस टीम को 200 करोड़ के फर्जी इनवॉयस मिले हैं. रामगढ़ के लक्ष्मी ट्रेडिंग में 17 जनवरी को जीएसटी इंटेलिजेंस की छापेमारी में मिथिलेश का नाम आया था. मिथिलेश ने लक्ष्मी ट्रेडिंग रामगढ़ से लगभग 100 करोड़ व सौरभ व राज सिंघल की कंपनी (धनबाद) से लगभग 100 करोड़ का फर्जी इनवॉयस लिया था. इसकी जांच चल रही है. संयुक्त निदेशक सार्थक सक्सेना के आदेश पर वरिष्ठ आसूचना पदाधिकारी रौशन मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है.
सौरभ सिंघल के ठिकानों से मिले तीन करोड़ के फर्जी चालान मिले
धनबाद के व्यापारी सौरभ सिंघल के ठिकानों पर हुई छापामारी में जीएसटी इंटेलिजेंस को तीन करोड़ रुपये के फर्जी चालान मिले हैं. इन चालानों का इस्तेमाल सामान को खरीदे बिना ही बेचने और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का अनुचित लाभ लेने के लिए किया गया है. जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने 31 जनवरी को सिंघल के छह ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी, जो दूसरे दिन भी जारी रही. छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेज से इस बात की जानकारी मिली है कि सिंघल ने कई कागजी कंपनियां बना रखी हैं. इन कंपनियों में मां देवसार इंटरप्राइजेज, जय मां विंध्यवासिनी, भवानी इंटरप्राइजेज, ट्रिनिटी फ्यूएल्स, श्याम हार्ड कोक व अन्य शामिल हैं. इन कंपनियों का इस्तेमाल फर्जी चालान बनाने के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Success Story: कभी चूल्हा-चौका संभालती थीं प्रीति देवी, आज हैं लखपति, कैसे बदली जिंदगी?
ये भी पढ़ें: टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा टाटा वर्कर्स यूनियन
ये भी पढ़ें: Crime News: ‘कार ठीक से चलाया करो’ बस इतनी सी बात पर स्कूटी सवार युवक की चाकू मार कर हत्या, दोस्त की हालत गंभीर