23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वादाखिलाफी करने वाले चला रहे गारंटी की सरकार

मार्क्सवादी समन्वय समिति की बैठक में बोले पूर्व विधायक आनंद महतो

संवाददाता, धनबाद,

मार्क्सवादी समन्वय समिति की बुधवार को धोबनी हरि मंदिर प्रांगण में बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया चक्रधर महतो व संचालन सुखलाल महतो ने किया. मौके पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक आनंद महतो ने देश में मोदी की गारंटी चल रही है, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी का वादा की गारंटी कब से लागू होगी. अमीर दिन प्रति दिन अमीर होता जा रहा है. गरीब आज भी गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे हैं. श्री महतो ने कहा कि अब युवा पीढ़ी को आगे आकर झूठी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करने का समय है. बैठक में मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो, लाल सेना के केंद्रीय सचिव चेतु महतो, नरेश पासवान, निरंजन महतो, देवीलाल महतो, सुभाष महतो, पीएन सिंह, जगदीश महतो, अरविंद तिवारी, भगत राम महतो, भुवन मोदक, कैलाश महतो, महेंद्र यादव, दीपक महतो, अभिमन्यु महतो, अरुण महतो, धीरन महतो, विकास महतो, गोपाल महतो, गुही राम रजवार, लखन लाल महतो, विनोद महतो, शिवेश्वर महतो, कमला कांत महतो, रामदेव महतो, युधिष्ठिर महतो, नेहरू महतो, उदय महतो, उमेश कुमार, राहुल शर्मा आदि शामिल थे.

पूर्व विधायक आनंद महतो गोपीकांत बक्शी से मिले :

धनबाद. सिंदरी के पूर्व विधायक एवं मासस केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो ने बुधवार को सीपीआईएम के पूर्व राज्य सचिव गोपीकांत बक्शी से उनके हीरापुर स्थित आवास में जाकर मुलाकात की. इस दौरान कोयलांचल की वर्तमान राजनीति को लेकर चर्चा हुई. उनके साथ मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला सचिव राणा चट्टराज भी शामिल थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel