DHANBAD NEWS : मुंबई थी माड़ी आवी रे ओ दरिया वाड़ा…..,
शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन करबला रोड स्थित गुजराती स्कूल में सोना रावल के लोकप्रिय गरबा गीतों पर झूमीं महिलाएं
शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन करबला रोड स्थित गुजराती स्कूल में सोना रावल के लोकप्रिय गरबा गीत ””पावली लइने हूं तो पावागढ़ गय ती, पावागढ़ वाड़ी माड़ी मने दर्शन दे, नहीं तो मारी पावली मने पाछी दे…..””, मुंबई थी माड़ी आवी रे ओ दरिया वाड़ा…. जैसे गरबा गीत पर पारंपरिक परिधान में सजी महिलाओं ने झूमकर गरबा किया. किशोरियों, युवतियां व महिलाओं ने उत्साह के साथ गरबा खेला. गुजराती महिला मंडल धनबाद द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का में 20 से 25 वर्ष तथा 50 वर्ष के ऊपर की महिलाओं के लिए विशेष कंपीटीशन कराया गया. सोना रावल, दीपेश याज्ञनिक, देवेश बोल ने एक से बढ़कर एक गरबा गीत और कालेश्वर ग्रुप ने मनमोहक संगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरूआत में जनकगौरी वोरा की ओर से स्व हरसुख भाई वोरा की स्मृति में कानन विक्रम वोरा ने पूजा की. वहीं कंपीटीशन राउंड में कानन वोरा, दीपाली त्रिवेदी व दीपिका ठक्कर ने निर्णायक की भूमिका निभायी. मौके पर गुजराती महिला मंडल धनबाद की अध्यक्ष हीना संघवी, रीना दोषी, भावना रमानी, रीना वोरा, सीताबेन पारकरिया के अलावा भुजंगी पंड्या, दुलेराय चावड़ा, दीपेश रावल, जयेश याज्ञनिक, योगेश जोशी, शैलेश रावल, मिलेश पंड्या, वरुण सामरानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है