खूब उड़ेंगे गुलाल, फूटेंगे पटाखे, बैंडबाजा के साथ होगी फूलों की बारिश
मतगणना को लेकर मिठाई बाजार में जोरदार तैयारी, चार क्विंटल लड्डू की बुकिंग
मुख्य संवाददाता, धनबाद.
लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी. किसी एक दल के उम्मीदवार विजय होंगे. जो उम्मीदवार जीत के प्रति आश्वस्त हैं, वे लड्डू, फूल व बैंडबाजा के आर्डर दे रहे हैं. धनबाद के प्रतिष्ठित दुकानों में आर्डर आने लगे हैं. सोमवार को एक प्रतिष्ठित दुकान में चार क्विंटल लड्डू का आर्डर मिला. वहीं कुछ प्रतिष्ठित दुकानदारों का कहना है मंगलवार को मतगणना के रुझान पर आर्डर आयेंगे. हालांकि जितनी मिठाई की डिमांड होगी उसकी आपूर्ति करायी जायेगी. सोमवार से ही लड्डू तैयार किये जा रहे हैं. इधर फूल कारोबारियों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद गेंदा फूल की डिमांड खूब रहती है. रुझान आने के बाद आर्डर आने लगेंगे. मतगणना को देखते हुए कोलकाता से लाट में गेंदा के फूल मंगाये गये हैं. हालांकि कुछ कार्यकर्ताओं ने 50-100 पीस गेंदा फूल के माला के आर्डर दिये हैं. यह भी कहा है कि जैसे रुझान आयेगा. फोन पर सूचना देने के बाद माला तैयार कर लिजिएगा. बैंड बाजा वाले भी वेट एंड वाच की स्थिति में हैं. बैंड संचालकों का कहना है कि मंगलवार को मतगणना के रुझान आने के बाद बुकिंग आयेगी. बैंड बजानेवाले जो मजदूर बाहर गये हुए थे, उन्हें वापस बुला लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है