11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: गुरुनानक कॉलेज के छात्रों ने ली फिट रहने की शपथ

Dhanbad News:फिट इंडिया वीक के तहत धनबाद के विभिन्न कॉलेजों में शनिवार को कई कार्यक्रम हुए. जीएन कॉलेज के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने स्वस्थ रहने की शपथ ली.

Dhanbad News:गुरु नानक कॉलेज में फिट इंडिया वीक के छठे दिन शनिवार को प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया. मौके पर एनएसएस वॉलिंटियर्स के साथ-साथ शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने भारत सरकार की इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपने व्यवहार में बदलाव लाना व शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय जीवन शैली की ओर बढ़ना होगा, तब ही फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. मौके पर प्रो पीयूष अग्रवाल, प्रो सुरभि कश्यप, प्रो अरनव सारखेल, प्रो मुकेश महतो, प्रो सोनू, नुसरत परवीन, संजय सिंह, रंजीत मिश्रा आदि थे.

एसएसएलएनटी में तीसरे दिन वॉकथॉन का आयोजन

एसएसएलएनटी में चल रहे फिट इंडिया वीक के तीसरे दिन शनिवार को वॉकथॉन का आयोजन किया गया. इसमें प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी के नेतृत्व में कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्राओं ने महाविद्यालय से मेन रोड से गोल्फ ग्राउंड होते हुए महाविद्यालय तक वॉकथॉन में हिस्सा लिया. बाद में सभी ने योग किया. वॉकथॉन में प्रोफेसर इंचार्ज-एक प्रो विमल मिंज, डॉ शोभा सरिता, परीक्षा नियंत्रक डॉ कविता धीरे, एनएसएस संयोजक डॉ नीलू कुमारी आदि शामिल थे.

पीके राय कॉलेज में क्रिकेट व बैडमिंटन प्रतियोगिता

पीके राय कॉलेज में शुक्रवार को फिट इंडिया के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. सेमिनार में मुख्य अतिथि धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार थे. उन्होंने युवाओं के फिट इंडिया के बारे में बताया. नशे से दूर रहने की सलाह भी दी. मौके पर प्राचार्य डॉ कविता सिन्हा व अन्य शिक्षक मौजूद थे. इसके बाद कॉलेज के इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मियो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कॉलेज परिसर में बैडमिंटन प्रतियोगिता भी हुई. इसमें डॉ आलमगीर अंसारी व स्टूडेंट दीपेश कुमार चैंपियंस रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें