सबद कीर्तन से गूंजा गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा

23 जून की सुबह मुख्य दीवान सजेगा. गुरुवाणी के पाठ के बाद हर गोविंद साहेब जी की जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:13 AM

धनबाद.

गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा जोड़ाफाटक शनिवार की शाम सबद कीर्तन से गूंज उठा. मौका था सिखों के छठे गुरु हर गोविंद साहेब के प्रकाश पर्व का. काफी संख्या में बंदे पहुंचे. 23 जून की सुबह मुख्य दीवान सजेगा. गुरुवाणी के पाठ के बाद हर गोविंद साहेब जी की जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा. कार्यक्रम के लिए रागी जत्था जसकरण सिंह पटियाला व धर्म प्रचारक ज्ञानी हरजीत सिंह सहानाबाद से विशेष रूप से पधारे हैं. कार्यक्रम को लेकर कमेटी के अध्यक्ष रवींद्र सिंह राजपाल, सचिव हरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष हरमिंदर सिंह, हरभजन सिंह, गुरदीप सिंह परमजीत सिंह, सतपाल सिंह आदि सक्रियता से लगे हैं.

यह भी पढ़ें

भगवती जागरण को लेकर बरमसिया में निकली कलश यात्रा

धनबाद.

सहजानंद नगर, बरमसिया से शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. आयोजक ने बताया कि भगवती जागरण के आयोजन के उपलक्ष्य कलश यात्रा निकाली गयी है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो उपस्थित थे. कलश यात्रा को सफल बनाने में जागरण कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश यादव, सचिव प्रदीप साव, प्रमोद साव, उपाध्यक्ष रंजीत रावत, कोषाध्यक्ष महादेव गुप्ता, राजीव महतो, गुड्डू गुप्ता, राकेश गुप्ता, रवि कुमार, मनीष कुमार, सोनू यादव का विशेष योगदान रहा.

यह भी पढ़ें

सर्वेश्वरी समूह ने एसएनएमएमसीएच में बांटे तार के पंखे

धनबाद.

भीषण गरमी को देखते हुए सर्वेश्वरी समूह की ओर से एसएनएमएमसीएच में लगातार शीतल जल व शरबत का वितरण किया जा रहा है. बस स्टैंड में भी राहगीरों के बीच पांच दिनों तक शरबत वितरण किया गया. शनिवार को एसएनएमएमसीएच में तार के 100 पंखें बांटे गये. मौके पर चंद्र भूषण कुमार, रेणु सिंह, किरण सिंह, पप्पू सिंह, भ्रमण सिंह, डॉ अमन चिराग, मंगल, सरोज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version