पुटकी व आस पास के क्षेत्र में सियार ने एक बार फिर आंतक मचा दिया है. गुरुवार को चिरुडीह व परसिया गांव के आधा दर्जन से अधिक महिला – पुरुषों को सियार ने घायल कर दिया. हालांकि चिरुडीह बस्ती की 52 वर्षीय शांति देवी ने हिम्मत का परिचय देते हुए सियार को पकड़कर शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीण पहुंचे और सियार को मार डाला. घायलों में शांति देवी के अलावा चिरुडीह बस्ती के ही हीरा ओझा ( 52 ), धीरन रजवार ( 55 ), सोनी कुमारी, परसिया बस्ती के सनातन महतो की मां फुलमनी देवी ( 60 ), मुचीराम महतो की पत्नी सावित्री देवी ( 53 ) आदि शामिल हैं. घटना के बाद परिजन सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गये. जहां सभी को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सभी गुरुवार सुबह को दैनिक कार्यों एवं खेती-बाड़ी के लिए जंगल एवं खेत बगान गए थे. इसी दौरान एक सियार ने लोगों पर हमला कर दिया. विदित हो कि क्षेत्र के गोपीनाथडीह बाउरी टोला में करीब एक माह पूर्व भागीरथ बाउरी (40), विशाल बाउरी ( 21 ), कृष्णा बाउरी (13 ) को सियार ने काटा था. उस दिन भी ग्रामीणों ने सियार को घेर कर मार डाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है