dhanbadnews: जिले के 20 स्कूलों में आयोजित होगी अर्धवार्षिक परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) राज्य के सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और प्रखंड स्तरीय मॉडल विद्यालयों में कक्षा आठ से लेकर 12वीं तक विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन करायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:33 AM

धनबाद.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) राज्य के सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और प्रखंड स्तरीय मॉडल विद्यालयों में कक्षा आठ से लेकर 12वीं तक विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन करायेगा. धनबाद में तीन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के साथ 17 मॉडल स्कूलों में यह परीक्षा ली जायेगी. आठवीं कक्षा की परीक्षा 30 सितंबर को दो पालियों में ली जायेगी. पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से अपराह्न एक बजे तक हिन्दी, इंग्लिश और अन्य लैंग्वेज विषयों की परीक्षा ली जायेगी. वहीं दूसरी पाली में अपराह्न दो बजे से शाम 5.15 बजे तक गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. जबकि एक अक्तूबर को नौवीं और 10वीं की परीक्षा होगी. पहली पाली में सुबह 9.45 से अपराह्न एक बजे तक हिन्दी, इंग्लिश और अन्य लैंग्वेज या वोकेशनल विषयों की परीक्षा ली जायेगी. वहीं दूसरी पाली में अपराह्न दो बजे शाम के 5.15 बजे तक गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. इसके अलावा चार व पांच अक्तूबर को 11वीं और 12वीं की परीक्षा होगी. चार अक्तूबर को सुबह 9.45 बजे से अपराह्न एक बजे तक हिन्दी, इंग्लिश और अन्य लैंग्वेज या वोकेशनल विषयों की परीक्षा ली जायेगी. दूसरी पाली में अपराह्न दो बजे से शाम 5.15 बजे तक फिजिक्स, केमेस्ट्री, इकोनॉमिक्स, एसीटी, बीएसटी, हिस्ट्री और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. पांच अक्तूबर को पहली पाली में अन्य सभी विषयों की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version