18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती ट्रेन में हैंड पर्स चोरी, डीआरएम को किया ट्विट

वाराणसी से धनबाद आने के क्रम में घटी घटना

धनबाद.

धनबाद की नम्रता सिंह ने गंगा सतलज एक्सप्रेस(ट्रेन संख्या 13308) से हैंड पर्स चोरी होने की शिकायत डीआरएम को ट्विट कर दर्ज करायी है. बताया कि वह ट्रेन के कोच संख्या बी-6 के सीट नंबर 56 में वाराणसी से धनबाद के लिए सफर कर रही थी. इसी दौरान इसी कोच के बर्थ संख्या 53-54 के दो यात्रियों ने गया स्टेशन पर उनका हैंड पर्स चोरी कर लिया. उन्होंने डीआरएम से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

युवक ने लगायी फांसी, स्थिति चिंताजनक : पुटकी.

पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद मोड़ स्थित जालान मार्केट में रहनेवाले एक युवक बिट्टू (22 वर्ष) ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगा ली. आनन फानन में परिजनों ने उसे धनबाद के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना की चर्चा दिनभर बाजार में होते रही. जानकारी के अनुसार युवक तनाव में चल रहा था.

दक्षिण पूर्वी रेलवे में ब्लॉक के कारण ट्रेन रद्द, कई का आंशिक समापन : धनबाद.

दक्षिण पूर्वी रेलवे के टाटा- आद्रा खंड में ट्रैफिक कॉम पावर ब्लॉक एवं आदित्यपुर- टाटा खंड में ब्रिज संख्या 25 के गार्डरों के प्रतिस्थापन के लिए ब्लॉक लिया जायेगा, जिस कारण 29 जून को गाड़ी संख्या 08151/08152 टाटा-बरकाकाना-टाटा रद्द रहेगी. 29 जून को गाड़ी संख्या 13301 धनबाद-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जायेगा. वहीं 29 जून को गाड़ी संख्या 13302 टाटा- धनबाद एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें