18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश यात्रा के साथ हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा शुरू

गंगा आरती व संध्या भजन मंडली ने दी सुरमयी भजनों की प्रस्तुति

पुटकी.

श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव समिति करकेंद बाजार के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीश्री 1008 शिव – शक्ति पंचायतन् सह हनुमान प्राण – प्रतिष्ठा समारोह मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा में 751 महिला व युवतियों ने भाग लिया. कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से करकेंद मोड़ होते हुए एकड़ा पुल जोड़ियां नदी में जल भरण कर पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची. आचार्य रामजी तिवारी के निर्देशन में विभिन्न अनुष्ठान कराये गये. मुख्य यजमान की भूमिका में पिंटू गुप्ता व उनकी पत्नी नेहा गुप्ता हैं. 15 अप्रैल को मंडप-पूजन्, महान्यास, प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, आरती, पुष्पांजलि, प्रसाद वितरण व भंडारा के साथ संध्या में काशी (वाराणसी) के आचार्यों द्वारा गंगा आरती व संध्या भजन मंडली द्वारा सुरमयी भजनों की प्रस्तुति होगी. कलश यात्रा में समिति के अध्यक्ष राजू पांडेय, महंत पांडेय, घनश्याम गुप्ता, लक्ष्मण तिवारी, उमेश हेलीवाल, राजेश पाठक, रितेश नारनोली, आजाद कृष्ण अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, गणेश ठाकुर, आशीष सिंह, छोटू मधेशिया, सचिन सौंडिक, मोहित शर्मा, प्रदीप तिवारी, अनिल गुप्ता, राजेश्वर राय, विजय गुप्ता आदि शामिल थे.

चांदमारी में निकली कलश यात्रा, धनसार :

चांदमारी नौ नंबर दुर्गा मंदिर में श्रीश्री बसंती चैती दुर्गा पूजा नवयुवक समिति की ओर से मंगलवार को लगभग 351 महिलाएं व कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. इस दौरान माता रानी की जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा विक्ट्री छठ तालाब पहुंची. यहां जल भरकर महिलाएं दुर्गा मंदिर पहुंची. यहां चैती दुर्गा पूजा 49 वर्षों से हो रही है. पूजा को सफल बनाने में दिनेश भूइयां, कमलेश, सौदागर, दुलार तुरी, दिनेश, कामता, शुकर, बैजनाथ, भोला, जनवरी भुइयां, बबलू, चंदन, सूरज, सागर, आकाश, रंजीत लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें