जन्माष्टमी का सजा बाजार : हजारों में बिक रही राधा-कृष्ण की मूर्ति, 500 से 4000 तक के झूले

Happy Janmashtami: धनबाद और बोकारो में जन्माष्टमी का बाजार सज गया है. राधा-कृष्ण की मूर्ति हजारों में बिक रही है. झूले 500 से 4000 रुपए में बिक रहे हैं.

By Mithilesh Jha | August 25, 2024 6:10 AM
an image

Happy Janmashtami: जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त (सोमवार) को है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर धनबाद के बाजार सज गये हैं. बाजार में राधा-कृष्मी की मूर्तियां, लड्डू गोपाल की मूर्ति, शृंगार के सामान, रंग बिरंगे कपड़े, मुकुट, लकड़ी व चांदी के झूले, बांसुरी, कूलर, पंखे आदि की दुकानें सजी हैं. ग्राहकों की भीड़ बाजार में उमड़ने लगी है.

दुकानदारों को अच्छे कारोबार की आस

बाजार में खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ रही है. धनबाद के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ से दुकानदाररों व व्यापारियों में खुशी है. व्यापारी चंदन ने बताया कि बाजार में लड्डू गोपाल की मूर्ति, श्री राधा-कृष्ण की मूर्ति, लड्डू गोपाल के रंग बिरंगी कपड़े, रंग बिरंगी बांसुरी, लकड़ी के झूले, बच्चों के ड्रेस सहित तमाम नये आइटम उपलब्ध है. चंदन ने बाजार में भीड़ को देख कर इस बार अच्छे कारोबार होने की उम्मीद जतायी है.

क्या कहते हैं ग्राहक

स्टील गेट में जन्माष्टमी की खरीदारी करने आयी एक महिला ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण को हर साल नये कपड़े पहनाती हैं. इस बार भी भगवान के लिए नये कपड़े खरीदे हैं. उसने बताया कि कुछ नये जेवर और सजावट के सामान खरीदेंगी. ताकि जन्माष्टमी धूमधाम से मना सके. वहीं कोलाकुसमा की रहनेवाली रीति देवी ने बताया कि उन्होंने अपने घर के मंदिर में श्रीकृष्ण की बड़ी मूर्ति स्थापित की है. हर साल की तरह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनायेंगी.

झांकी के सामान की कितनी है कीमत

मोर पंख : 20 से 35 रुपये
बांसुरी : 40 से 120 रुपये
वस्त्र : 380 से 3500 रुपये
झालर : 20 से 40 रुपये
पगड़ी : 25 से 90 रुपये
झूला : 500 से 4000 रुपये
चांदी की मूर्ति : 700 से 3000 रुपये

आइपीएस करकेंद में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतोयोगिता

पुटकी में इंडियन पब्लिक स्कूल (आइपीएस ) करकेंद में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर नर्सरी से स्टैंडर्ड 2 तक के छात्र-छात्राओं के बीच राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें शिवि कुमारी (स्टैंडर्ड वन), प्रथम, देवांश शौंडिक (स्टैंडर्ड -2) द्वितीय तथा आर्रन पांडेय (स्टैंडर्ड -2) तृतीय के अलावा केशव कुमार (स्टैंडर्ड -2) को विद्यालय प्रबंधन समिति ने बेहतर प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया. मौके पर दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे.

जन्माष्टमी का सजा बाजार : हजारों में बिक रही राधा-कृष्ण की मूर्ति, 500 से 4000 तक के झूले 4

बच्चों ने राधाकृष्ण की रूप सज्जा में मोहा मन, हुए पुरस्कृत

पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शनिवार को रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें स्कूल के भैया -बहनों ने श्रीकृष्ण एवं राधा रानी की वेशभूषा में सभी का मन मोह लिया.

जन्माष्टमी का सजा बाजार : हजारों में बिक रही राधा-कृष्ण की मूर्ति, 500 से 4000 तक के झूले 5

बच्चों ने गीत एवं संगीत की प्रस्तुति से समां बांध दिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार ने कहा कि हमें अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति का ज्ञान जरूर देना चाहिए. इससे समाज की बुराइयों को मिटाया जा सकता है. उन्होंने सभी अभिभावकों एवं बच्चों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में समिति सदस्या नेहा साव एवं सभी आचार्य एवं दीदी शामिल थे.

Also Read

गिरिडीह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, गोप-ग्वालों की वेशभूषा नें शामिल हुए बच्चे

जन्माष्टमी के लिए सज गया रांची का बाजार, बिक रहे फ्रिज, पंखे और 56 भोग की थाली

Jharkhand Trending Video

Exit mobile version