Loading election data...

धनबाद : पीएम मोदी के स्वागत को सज-धज कर तैयार है हर्ल, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी

पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने ज्वाइंट ऑर्डर निकाल दिया है और सभी अधिकारियों को अलग अलग स्थानों पर ड्यूटी दी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2024 5:13 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हर्ल प्लांट में बने सीसीआर रूम में बटन दबाकर हर्ल खाद कारखाना सिंदरी देश को समर्पित करेंगे. इसको लेकर हर्ल परिसर को पूरी तरह से फूलों से सजाया गया है. हर्ल प्लांट में एसपीजी के दिशा-निर्देश पर जिला प्रशासन ने उड़ान भरने का ट्रायल गुरुवार को किया. कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, केंद्रीय खाद्य उर्वरक व रसायन तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तथा धनबाद सांसद पीएन सिंह शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्ल परिसर में नवनिर्मित हेलिपैड में सुबह 10:45 बजे पहुंचेंगे. यहां से सीधे सड़क मार्ग से हर्ल के सीसीआर रूम में 11:00 बटन दबाकर हर्ल को देश के किसानों को समर्पित करेंगे. 11 : 05 में हर्ल परिसर में बने सभास्थल पहुंचेंगे.

पूरे कार्यक्रम का हुआ रिहर्सल, डीजीपी ने किया पैदल मार्च

लगभग दो हजार सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री हर्ल सिंदरी प्लांट का दौरा करेंगे. इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. उनके हर्ल हेलिपैड पर 10 बज कर 45 मिनट पर आगमन से लेकर उनके 11 बजकर 30 मिनट तक के कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया. इसको लेकर डीजीपी झारखंड अजय कुमार सिंह, एडिशनल डीजी संजय ए लाठकर, बोकारो जोन आइजी माइकल एस राज, डीआइजी सुरेंद्र झा, उपायुक्त वरुण रंजन सहित पुलिस बल ने हेलिपैड द्वार से हर्ल मेटेरियल गेट होते हुए सभास्थल तक पैदल मार्च किया.

हर्ल कारखाना एक नजर में

  • 15 जून 2016 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश पर उर्वरक मंत्रालय ने एनटीपीसी, कोल इंडिया लिमिटेड, आइओसीएल, एफसीआइएल व एचएफसीएल के संयुक्त उपक्रम हर्ल को सिंदरी, बरौनी और गोरखपुर में संयंत्र लगाने की हरी झंडी मिली थी.
  • 25 मई 2018 : बलियापुर हवाई पट्टी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्ल सिंदरी का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. इसे 8939 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया गया. यह लागत 6500 करोड़ आंकी गयी थी, परंतु कोरोना के कारण इसके बनने और कमिशनिंग में भी देर हुई और लागत बढ़ी.
  • पांच अक्तूबर 2022 : हर्ल सिंदरी ने अमोनिया का पहला ड्राफ्ट प्राप्त किया.
  • 10 अक्तूबर 2022 : अमोनिया का व्यवसायिक उत्पादन शुरू हुआ.
  • सात नवंबर 2022 : नीमलेपित यूरिया का उत्पादन शुरू कर ट्रक से पहली खेप देवघर के लिए भेजी गयी. हर्ल एमडी शिब प्रसाद मोहंती के अनुसार कमिशनिंग कर हर्ल सिंदरी को अप्रैल 2023 में सौंपा गया. प्रोजेक्ट के शिलान्यास के लगभग 6 वर्षों बाद प्रधानमंत्री शुक्रवार को हर्ल सिंदरी खाद कारखाना का उद्घाटन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version