20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 वर्ष बाद राजगंज में हुआ कीर्तन का आयोजन

हरिनाम संकीर्तन का आयोजन

राजगंज. हरि कीर्तन आयोजन समिति हटिया पट्टी राजगंज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हरि कीर्तन मंगलवार रात को संपन्न हो गया. विगत बारह वर्षों बाद आयोजित इस आयोजन से स्थानीय ग्रामीण भक्ति में समा गये हैं. वीरभूम की गायिका रिंकू कुमार दास की टोली ने भाव विभोर कर दिया. योजन में राजगंज थानेदार तपन कुमार पाणिग्रही, जिप सदस्य वाणी देवी, सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो, मुखिया वंदना बारूई, पंसस उर्मिला साव, आजसू नेता हलधर महतो, झामुमो नेता रतिलाल टुडु, रवींद्र चंद्र दे, प्रमोद कुमार, व्यास राय, अजय दे, सुनील साव आदि ने भाग लिया. सफल बनाने में देबू प्रसाद गोराईं, बेला देवी, मुन्नी देवी, निखिल दत्ता, पवन गोराई, जगत दास, सोनू दास, राहुल कुमार, भोला साव, जयदेव अड्डी, विशु अड्डी, दीपू अड्डी, सहित पाल, रंजित धीवर, मागा राम आदि की सराहनीय भूमिका रही.

बेहराकूदर में पांच दिवसीय हरि नाम संकीर्तन का समापन :

बरोरा. बेहराकूदर बस्ती में हरि मंदिर में पांच दिवसीय हरि कीर्तन मंगलवार को कुंज मिलन के साथ संपन्न हो गया. 24 परगना से आयी अंजली वर्मा व शर्मिष्ठा दास की मंडली ने अपने हरि नाम संकीर्तन से लोगों को भाव विभोर कर दिया. पुरोहित चंद्रशेखर पांडेय, भास्कर पांडेय, विमल पांडेय, मुकेश पांडेय ने पूजन कार्यक्रम किया. मंगलवार को महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर प्रवीण सिंह, चंद्रिका सिंह, मोहन सिंह, गोविंद सिंह, मुखिया जालीम रजक, नागेश्वर सिंह, नरेश सिंह, रूपेश सिंह, सज्जन सिंह, संतोष सिंह, सिकंदर सिंह, निताय सिंह, प्रह्लाद सिंह, मनपूरन सिंह, कपिल राय, राजू सिंह, भैरव सिंह, कामता प्रसाद सिंह, संजय सिंह, श्रीनाथ सिंह, शरण सिंह, नेपाल सिंह, रणधीर सिंह, मिथुन सिंह, हरेंद्र सिंह, अभिजीत सिंह, कुलदीप सिंह, मुरली सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें