– साइबर अपराध में हरियाणा पुलिस ने सेंट्रल पुल में की छापेमारी, आरोपी फरार
हरियाणा पुलिस ने निरसा पुलिस के सहयोग से निरसा के सेंट्रल पुल में छापेमारी की.
लैपटॉप, हार्ड डिस्क, सिम कार्ड, कई आधार कार्ड बरामद :
निरसा
. निरसा थाना क्षेत्र की सेन्ट्रलपुल आवासीय कॉलोनी में साइबर अपराधी की तलाश में निरसा व हरियाणा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. दल का नेतृत्व निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार थे. छापेमारी होते ही पीएनबी के सीएसपी संचालक अमित जायसवाल उर्फ़ सोनू छत के रास्ते से भाग गया. इस दौरान पुलिस अमित के घर से साइबर अपराध में इस्तेमाल हुए मोबाइल फ़ोन, सिम कार्ड, लैपटॉप, हार्ड-डिस्क कई लोगों के आधार कार्ड आदि जब्त किया है.दूसरे के अकाउंट में ट्रांजेक्शन का है आरोप :
निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने हरियाणा में करोड़ों के साइबर अपराध में गबन की गयी राशि को दूसरे के बैंक अकाउंट के सहयोग से ट्रांजेक्शन कर राशि निकासी के मामले में मोबाइल ट्रैकिंग कर उसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच आरोपी का नंबर एनएच-19 के किनारे सेन्ट्रल पुल आवासीय कॉलोनी में दिखने मिला. देर रात पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. लेकिन आरोपी अमित के घर के बाहर सीसीटीवी लगा हुआ है. उसमें पुलिस को आता देख आरोपी छत के रास्ते से भागने में सफल रहा. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी बनारस अपने पैतृक घर चला गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है