dhanbad news : सात करोड़ के जेवरात चोरी मामले में हरियाणा पुलिस ने कतरास में दी दबिश

हरियाणा पुलिस ने कतरास मे छापेमारी कर एक को लिया हिरासत में

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 12:36 AM
an image

440 ग्राम सोना खरीदने के आरोप में कांको का ज्वेलरी दुकानदार हिरासत में

भागलपुर के गौतम ने कांको में बेचा था उक्त सोना, पुलिस दुकानदार से कर रही है कड़ाई से पूछताछ

dhanbad news : सोने की चोरी मामले को लेकर बुधवार को हरियाणा की पुलिस कतरास पहुंची. यहां स्थानीय पुलिस के साथ कांको मोड़ के ज्वेलर्स दुकानदार अजय वर्मा को हिरासत में ले लिया. उससे कतरास थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि हरियाणा के अंबाला जिला के बलदेव नगर स्थित को-ऑपरेटिव बैंक के लॉकर से 25 सितंबर 2023 को सात करोड़ के जेवरात की हुई चोरी हुई थी. कतरास थाना क्षेत्र की ज्वेलरी दुकानों में 440 ग्राम सोना खपाने की जानकारी हरियाणा पुलिस को मिली थी. उसी परिपेक्ष्य में हरियाणा की पुलिस कतरास पहुंची. उक्त चोरी के आरोप में बिहार के भागलपुर के गौतम कुमार नामक व्यक्ति को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर कतरास कांको मोड़ के मां लक्खी ज्वेलर्स में दबिश दी और दुकान मालिक को हिरासत में लिया. हरियाणा बलदेव नगर थाना के सब-इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम छापेमारी कर रही है. हरियाणा के अंबाला जिला के बलदेव नगर स्थित को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक भूषण लाल गुप्ता ने स्थानीय पुलिस को शिकायत देकर लगभग सात करोड़ के जेवरात चोरी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने भागलपुर के गौतम को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया था कि 440 ग्राम सोना उसने कतरास थाना क्षेत्र के कांको मोड़ स्थित लक्खी ज्वेलर्स को बेचा है. हरियाणा पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. अन्य जानकारी देने से पुलिस फिलहाल इंकार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version