Dhanbad News : झरिया में मिला मवेशी के बच्चे का कटा सिर, लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

Dhanbad News : झरिया में मिला मवेशी के बच्चे का कटा सिर, लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 1:20 AM
an image

Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित मुख्य मार्ग पर मवेशी के बच्चे कटा सिर मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. सूचना पर झरिया पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले को नियंत्रित किया. उसके बाद पुलिस ने कटे सिर को जब्त कर लिया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. इस संबंध में झरिया थाना में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में स्थानीय युवक सौरभ शर्मा व झूलन सिंह ने बताया कि सुबह टहलने के दौरान धर्मशाला रोड स्टेट बैंक के समीप बीच सड़क पर पशु के बच्चे का कटा सिर पड़ा दिखा. सौरभ ने आशंका जतायी कि किसी असामाजिक का यह काम होगा, ताकि झरिया का सामाजिक भाईचारा खत्म हो. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन आवश्यक कदम उठाये, ताकि आपसी सौहार्द बना रहे. इस संबंध में झरिया थानेदार इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने एक पशु के बच्चे का कटा सिर फेंका था, मामला दर्ज किया गया है. अवशेष को संबंधित विभाग को भेजा जायेगा. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version