सिंदरी. बीबीएमकेयू धनबाद के सभी अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई चालू करने के लिए छात्रों का माथा मुंडन और आमरण अनशन आंदोलन दंडाधिकारी के आश्वासन पर स्थगित हो गया. पंसस रोहित कुमार महतो के नेतृत्व में छात्रों का समूह सिंदरी कॉलेज सिंदरी के प्रवेश द्वार पर आंदोलन के लिए एकत्र हुए थे. आंदोलन शुरू होने के पहले दंडाधिकारी देवानंत कुमार दल बल के साथ पहुंचे और आंदोलनकारी रोहित कुमार और उनके साथियों से बातचीत की. सकारात्मक पहल का आश्वासन देकर 10 जून तक आंदोलन स्थगित कराया. इस दौरान रोहित कुमार महतो ने कहा कि प्राचार्य डॉ केके पाठक के कार्यकाल में छात्र-छात्राएं परेशान हैं. यूजीसी मानक के अनुसार कोई भी सहायक प्रोफेसर प्राचार्य नहीं बन सकता, परंतु सहायक प्रोफेसर होने के बाद भी वह प्राचार्य बने हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कई आरोप प्राचार्य पर लगाये. कहा कि उन्हें बर्खास्त होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है