dhanbad news : आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हर माह के 21 को लगेगा विशेष शिविर

लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने की तैयारी, बनेगा आभा कार्ड, दवा की खरीद के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिलेंगे पांच हजार रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 1:50 AM

जिले में शहरी व ग्रामीण इलाकों में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हर माह की 21 तारीख को विशेष शिविर लगेगा. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की ओर से इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में इस माह के 21 तारीख को पहला शिविर आयोजित करने की तैयारी है. इसमें विभिन्न बीमारियों की जांच के उपरांत मरीजों को नि:शुल्क दवा दी जायेगी. इसके अलावा हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर, मधुमेह के अलावा सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी. बता दें कि हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर, मधुमेह व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को विशेष ट्रेनिंग दी गयी है. शिविर में जरूरत की दवा व अन्य पर आने वाले खर्च को देखते हुए पांच हजार रुपये आवंटित किया गया है. यानि हर माह आयुष्मान आरोग्य मंदिर के खाते में स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा पांच हजार रुपये जमा कराया जायेगा. इस पैसे से मरीजों के जरूरत के अनुसार दवा व अन्य सामान की खरीदारी होगी.

शहर के 10 व ग्रामीण इलाकों के 140 केंद्र में लगेगा शिविर :

शहरी क्षेत्र में 10 व ग्रामीण इलाकों में संचालित 140 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में विशेष शिविर लगाया जायेगा. सुबह व शाम दोनों समय विशेष शिविर आयोजित करने की गाइडलाइन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गयी है. संबंधित प्रखंड में स्थित सीएचसी प्रभारी इस योजना की मॉनीटरिंग करेंगे. शिविर के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना से छूटे हुए लोगों को जोड़ने की तैयारी है. इसके लिए शिविर में लोगों का आभा कार्ड भी बनाने की योजना है. आभा कार्ड बनाने के लिए लोगों को आधार समेत अन्य दस्तावेज साथ लेकर जाना है. शिविर में पहुंचने वाले लोगों का ऑनस्पॉट आभा कार्ड बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version