DHANBAD NEWS : चुनाव ड्यूटी पर लगे अर्ध सैनिक बल के जवानों की स्वास्थ्य जांच
चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अर्ध सैनिक बल के जवानों के स्वास्थ्य की जांच शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया. इस दौरान टीम ने जवानों की मलेरिया समेत अन्य जांच कर बीमारी से बचाव के लिए उन्हें जागरूक किया.
धनबाद.
विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर लगाये गये अर्ध सैनिक बल के जवानों की शनिवार को स्वास्थ्य जांच की गयी. एसएसपी एचपी जनार्दनन ने चुनाव ड्यूटी में लगाये गये जवानों की मलेरिया आदि जांच कराने का आग्रह स्वास्थ्य विभाग से किया था. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिंदरी, टुंडी के मनियाडीह व बाघमारा कॉलेज में रुके बीएसएफ जवानों की मलेरिया, बीपी, शूगर आदि की जांच की. जिला वीवीडी पदाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि रविवार को निरसा, मनियाडीह, तोपचांची व बाघमारा के विभिन्न जगहों पर चुनाव ड्यूटी पर लगाये गये बीएसएफ जवानों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी.बीमारी से बचाव के लिए किया गया जागरूक
स्वास्थ्य जांच के साथ बीएसएफ जवानों को बीमारी से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुखार आने पर बरते जाने वाले एहतियात की जानकारी दी. वहीं मच्छरदानी का इस्तेमाल करने को जागरूक किया. स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से संपर्क करने की सलाह दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है