शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी में चिकित्सा सेवा शुरू करने को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के साथ स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार के नेतृत्व में उच्च स्तरीय समिति धनबाद पहुंच रही है. दिन के 11.30 बजे मंत्री समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी सुपर स्पेशियलिटी पहुंचेंगे. सुपर स्पेशियलिटी में हार्ट सर्जरी, न्यूरो समेत आठ विभागों में चिकित्सा सेवा शुरू करने को लेकर उच्च स्तरीय समिति में शामिल अधिकारी सभी आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित कर उसे पूरा करने में सहयाेग करेंगे. अस्पताल में ऑन्कोलॉजी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (मेडिकल), गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (सर्जरिकल), न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी, कार्डियो वैस्कुलर थोरैसिक सर्जरी व प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी व बर्न यूनिट विभाग शुरू करने की योजना है.
दोपहर 12 बजे एसएनएमएमसीएच के अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक :
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी समेत स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह दोपहर 12 बजे एसएनएमएमसीएच के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बीच मंत्री व सचिव अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे. दोपहर दो बजे मंत्री व अपर मुख्य सचिव का सदर अस्पताल का निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है. मंत्री व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगभग एक घंटे सदर अस्पताल में निरीक्षण के उपरांत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.स्वास्थ्य मंत्री व सचिव के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट पर विभाग : स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी व अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के धनबाद आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग व एसएनएमएमसीएच प्रबंधन अलर्ट मोड पर है. मेडिकल कॉलेज व सदर अस्पताल में प्रस्तावित निरीक्षण को लेकर दोनों ही जगहों पर दिनभर सफाई के साथ आवश्यकताओं को पूरा करने का कार्य किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है