Dhanbad News : संयुक्त मोर्चा ने आश्रित को नौकरी मांग को लेकर हाजिरी घर में शव को रख कर दो घंटे उत्पादन व डिस्पैच ठप करा दिया. प्रबंधन ने मृतक की पत्नी को नियुक्ति पत्र दिया.
Dhanbad News :बीसीसीएल एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी में कार्यरत डंपर ऑपरेटर जितेंद्र प्रसाद की शनिवार तड़के इलाज के दौरान धनबाद के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. वह भीमकनाली श्रमिक कॉलोनी का रहनेवाला था. 12 सितंबर को ड्यूटी से घर लौटने के क्रम में रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने केंद्रीय अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी में दो घंटे ठप रहा काम
परिजन कर्मी का शव लेकर 14 नंबर हाजिरी घर पहुंचे. परिजनों व संयुक्त मोर्चा नेताओं ने मृतक की पत्नी को नियोजन व अन्य बकाया भुगतान की मांग को लेकर ब्लॉक दो ओसीपी में उत्पादन व डिस्पैच ठप करा दिया. दो घंटे के बाद पीओ टीएस चौहान ने संयुक्त मोर्चा नेताओं से वार्ता की. इस दौरान हंगामा के बाद मृतक की प्रतिमा देवी को प्रोविजनल नियोजन का नियुक्ति पत्र दिया. पीएफ, ग्रेच्युटी व अन्य भुगतान दस्तावेज जमा करने के बाद करने का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन शव को घर ले गये.ये शामिल थे वार्ता में
एपीएम अनिल कुमार, कार्मिक प्रबंधक ( प्रशासन) पीके झा, कार्मिक प्रबंधक विकास कुमार, तथा संयुक्त मोर्चा से यूकोवयू के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो, जमसं के केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा, क्षेत्रीय सचिव तुलसी साव, गोपाल चंद्र गोप, कुलदीप महतो, मुरारी पांडेय, अरशद हुसैन, सुरेश चौहान, पालचंद महतो, मंजीत सिंह, संतोष दास, रवींद्र कुमार, नकुल महतो, मनोज कुमार सिंह, अजय साव, आनंद नायक, इंद्रासन यादव आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है