21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व मुखिया की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

पूर्व मुखिया की भूख हड़ताल जारी, अस्पताल में भर्ती

सांसद ने एसडीओ से फोन पर की बात, पुलिस निर्माण के खिलाफ दूसरे दिन भी आंदोलन जारी

निरसा. पांड्रा पश्चिम पंचायत स्थित पुसई नदी तट पर श्मशान घाट बचाने के लिए बन रहे पुल निर्माण को रोकने की मांग लेकर झारखंड ग्रामीण उन्नयन समिति के बैनर तले जारी आंदोलन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इधर, भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व मुखिया व समिति अध्यक्ष रोबिन धीवर की रात को अचानक तबीयत बिगड़ गयी. सांस लेने में आयी परेशानी को लेकर वहां अफरा-तफरी मच गयी. अविलंब मौके पर पहुंचकर डॉ बीबी कुमार के समक्ष श्री धीवर को भेजा. लेकिन उन्हें धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. उसके बाद भाजपा नेता प्रशांत बनर्जी ने आंदोलनकारियों की सांसद ढुलू महतो से टेलीफोन पर वार्ता करवायी. सांसद श्री महतो ने एसडीओ उदय रजक से बातचीत कर स्थिति पर ध्यान देने की सलाह दी. इधर, उससे पहले बीडीओ इंद्र लाल ओहदार श्री धीवर को लेकर पुसई नदी पहुंचे और बन रहे पुल को दिखाया. पूर्व मुखिया श्री धीवर एवं समाजसेवी सुकुमार तिवारी ने कहा कि निरसा प्रखंड उत्तर क्षेत्र के लगभग चार-पांच पंचायत के लोग यहां पर दाह संस्कार करते हैं. इसी जगह पर पुल निर्माण कर श्मशान घाट का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. ऐसे में ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए कहां जायेंगे. पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा वहां चापाकल, शेड, छठ घाट, वार्निंग शेड निर्माण किया था, जिन्हें क्षतिग्रस्त कर पुल निर्माण किया जा रहा है. बीडीओ ने भूख हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस नेता अर्जुन भुइंया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष बांपी चक्रवर्ती व अन्य पहुंचे. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

भमाल पंचायत की मुखिया पुलिस निर्माण के पक्ष में

भमाल पंचायत की मुखिया रिंकू देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुल का शिलान्यास कई महीने पहले हुआ था. वर्तमान में आधा से अधिक काम हो गया है. इतने दिन बाद विरोध किया जा रहा है, जो अनुचित है. कहा है कि वह चाहती है कि पुल का काम हो. पुल के निर्माण से महामाया मंदिर आने जाने वाले भक्तों को सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें