17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : महेंद्र हत्याकांड में सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये घाघीडीह जमशेदपुर जेल में बंद हार्डकोर नक्सली रमेश मंडल उर्फ साकिन दा को अदालत में पेश किया गया.

माले विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड की सुनवाई सोमवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में हुई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये घाघीडीह जमशेदपुर जेल में बंद हार्डकोर नक्सली रमेश मंडल उर्फ साकिन दा को अदालत में पेश किया गया. जबकि अन्य आरोपी कुणाल कौशल उर्फ जयंत अदालत में हाजिर नहीं थे. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ने प्रतिनिधित्व आवेदन दायर किया. केस अभिलेख साक्ष्य पर निर्धारित था. लेकिन सीबीआई गवाह पेश नहीं कर सकी. अदालत ने सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 21 जनवरी 2025 निर्धारित कर दी.

पूर्व सांसद ददई दुबे मामले में नहीं हो सका सफाई बयान दर्ज

: आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले की सुनवाई सोमवार को एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अर्पिता नारायण की अदालत में हुई. केस अभिलेख पिछले दो तारीखों से आरोपियों का सफाई बयान दर्ज करने के लिए निर्धारित था. लेकिन आज अदालत में धनबाद के पूर्व सांसद ददई दुबे व नितेश कुमार सिंह हाजिर नहीं हुए. इस कारण आरोपियों का सफाई बयान दर्ज नहीं हो सका. अदालत ने आरोपियों के सफाई बयान के लिए अगली तारीख पांच फरवरी 2025 निर्धारित कर दी. बता दें कि 20 अप्रैल 2014 को निरसा के अंचल अधिकारी प्रशांत कुमार लायक ने चिरकुंडा थाने में ददई दुबे और नितेश कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने 20 नवंबर 2014 को दोनों आरोपियों के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र समर्पित किया था.

नन्हे हत्याकांड, अभियोजन को गवाह पेश करने का आदेश :

जमीन कारोबारी नन्हे खान की सरेआम हत्या करने के मामले में सोमवार को जिला व सत्र न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार की अदालत में अभियोजन ने सीएफएल रिपोर्ट को पेश की. अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का आदेश देते हुए 21 जनवरी 2025 की तारीख निर्धारित की है. प्रिंस की मां नासरीन खातून की ओर से अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट ने प्रतिनिधित्व का आवेदन दिया था. 24 नवंबर 2021 के दोपहर 3:20 बजे के करीब दो बाइक पर सवार चार शूटरों ने बुलेट से जा रहे 37 वर्षीय नन्हे पर गोलियां की बौछार कर दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग निकले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें