मोदीडीह में हैवी ब्लास्टिंग के पत्थर से घर क्षतिग्रस्त, रोजेदार जख्मी

हैवी ब्लास्टिंग से लोगों के घरों में पत्थर गिरे

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 1:26 AM

आक्रोशित ग्रामीणों ने रोका आउटसोर्सिंग का काम

प्रतिनिधि, सिजुआ.

मोदीडीह कोलियरी में संचालित हिलटॉप राइजिंग नामक आउटसोर्सिंग पैच में सोमवार को हैवी ब्लास्टिंग के पत्थर उड़कर गिरने से तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती के मिराज अंसारी के घर का एसबेस्टस शीट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घर के अंदर सो रहे पुत्र अयान अंसारी (15) जख्मी हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के पैच जाकर परिवहन कार्य को रोक दिया. उनका कहना था कि प्रबंधन पहले पुनर्वास की व्यवस्था करे, तभी काम चालू होने दिया जायेगा. जख्मी का इलाज कराया गया. करीब ढाई घंटे के बाद आउटसोर्सिंग कंपनी के साइट इंचार्ज जीतेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को समझ बुझाकर मामले को शांत किया. जख्मी का इलाज व आवास मरम्मत कराने का आश्वासन दिया. उसके बाद लोग मान गये. भुक्तभोगी मिराज अंसारी ने कहा कि बगैर सूचना आउटसोर्सिंग ने हैवी ब्लास्टिंग की, जिसके पत्थर उड़कर उसके आवास पर गिरे. उसी पत्थर से उसका पुत्र भी जख्मी हो गया. पुत्र रोजा में है.

Next Article

Exit mobile version