Dhanbad News : कतरास में ताबड़तोड़ फायरिंग, वाहन में लगायी आग, दहशत

Dhanbad News : कतरास में ताबड़तोड़ फायरिंग, वाहन में लगायी आग, दहशत

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:41 AM

Dhanbad News : धर्माबांध ओपी क्षेत्र की बाबूडीह सूर्याडीह बस्ती में रहनेवाले संतोष सिंह के घर के पास शुक्रवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. घर के सामने लगी कार जेएच 10सीए 6872 के तीन टायरों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. असामाजिक तत्वों ने जाते-जाते बस्ती की गली के अंतिम छोर पर भी फायरिंग की. शनिवार की सुबह ओपी प्रभारी कमलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. बस्ती में 7-8 राउंड फायरिंग की चर्चा है. पुलिस ने छानबीन में तीन खोखा बरामद किया है. संतोष सिंह ने घटना की बाबत ओपी में लिखित शिकायत की है. संतोष के पिता सुभाष सिंह ने पुलिस को बताया कि रात 11.30 बजे चार बाइक पर 8-10 लोग आये और उनके घर के पास फायरिंग करने लगे. वाहन के टायर में आग लगा दी. इधर, आरोपी संवेदक दीपक रवानी ने आरोपों को पूरी तरह गलत करार दिया है. कहा कि एक केस में जेल में बंद शेख गुड्डू के इशारे पर यह साजिश के तहत किया गया है, ताकि समझौता करवाया जा सके. प्रशासन निष्पक्ष जांच करे, तो दूध का दूध, पानी का पानी हो जायेगा.

हिलटॉप आउटसोर्सिंग के पास कुछ युवकों ने दी थी धमकी

संतोष सिंह ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को हिलटॉप आउटसोर्सिंग के पास कुछ युवक मीटिंग कर रहे थे. जब वह वहां पहुंचा, तो रॉकी नामक युवक ने पूछा कि उसे यहां कौन बुलाया है. संतोष ने शिकायत में कहा है कि जब वह रात में सोये थे, तो कुछ लोगों की आवाज सुनी. बाहर देखा, तो धर्माबांध बस्ती के रतन महतो, महेश कर्मकार, दीपक रवानी, मधुसूदन सिंह, आनंद गोप, विजय पासवान, राॅकी मोदक ने कुछ असामाजिक तत्वों से उनकी गाड़ी में आग लगवा दी. हो-हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे, तो आरोपियों ने रिवाॅल्वर सटा कर पूरे परिवार को जाने से मारने की धमकी दी और फायरिंग करते हुए निकल गये. ग्रामीणों के अनुसार, करीब 7-8 राउंड फायरिंग की गयी. बोली

बोली पुलिस

: छानबीन में तीन खोखा बरामद किये गये हैं. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है. कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

कमलेश कुमार

, ओपी प्रभारी, धर्माबांध

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version