पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर गहरा अवदाब पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसका असर धनबाद में देखने को मिल रहा है. शुक्रवार की देर रात से शुरू हुई बारिश का शनिवार को भी रूक रूक कर होती रही. तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं जगह-जगह जलजमाव से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस लाइन, सरायढेला, भूदा, धैया समेत अन्य स्थानों पर जलजमाव से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा है. रूक-रूक कर झमाझम बारिश होती रही है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रही है. मौसम विभाग की माने, तो आने वाले दो दिनों तक बारिश के आसार बन रहे हैं. इस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. हवाओं में नमी महसूस की जा रही है.
30 एमएम बारिश हुई :
शुक्रवार से शनिवार तक जिले में 30 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. मौसम विभाग की माने, तो एक जून से शुक्रवार तक 1064 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी थी. जो सामान्य से 13 प्रतिशत अधिक था. शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 1094 एमएम हो गया है, जो सामान्य वर्षापात से 15 प्रतिशत अधिक है.तापमान में आयी गिरावट :
बदले मौसम का असर तापमान पर दिखा है. तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री थी. शनिवार को अधिकतम तापमान गिरकर 28 डिग्री पर पहुंच गयी है, हालांकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के करीब बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है