विशेष संवाददाता, धनबाद.
आजसू पार्टी के प्रमुख सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा है कि नियुक्तियों में स्थानीय युवाओं को उनका हक देने की बात करने वाली हेमंत सरकार आज बाहरी युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट रही है. 1932 की स्थानीय नीति की दुहाई देने वाली सरकार पांच साल से 2016 में आकर अटक गई है. रोजगार और स्वरोजगार की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लाखों युवा पलायन को विवश हैं. श्री महतो ने सोमवार को धनबाद स्थित द रिट रिसोर्ट में आयोजित मिलन सह अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कई नेताओं, अधिवक्ताओं और समाजसेवियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने कहा कि महिलाओं को एक हजार रुपये देने से पहले सरकार चुनाव के दौरान किये वादे को पूरा करते हुए गरीब परिवारों को साल में 72 हजार और दो हजार रुपए चूल्हा खर्चा देना सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग का विश्वास आजसू पार्टी पर निरंतर बढ़ा है. हमने पूरी जिम्मेदारी के साथ राज्य की भलाई के लिए काम किया है और आगे भी करेंगे.कौन-कौन हुए शामिल :
समारोह में उद्योगपति वीरेंद्र सिन्हा, होटल व्यवसायी मनोज सिंह, आरजेडी के नगर उपाध्यक्ष विजय चटर्जी, अजय चटर्जी, सत्यम राजपूत, मो. आसिम, सीमा चटर्जी, वंदना गोस्वामी, सुमन गोस्वामी, कल्पना गोस्वामी, अधिवक्ता धर्मवीर कुमार पासवान, मधु गोप, अभिनंदन कुमार, परिमेंद्र कुमार, गोविंद पाठक, अनूप कुमार अग्रवाल, अवधेश यादव, देवेंद्र यादव, पप्पू, आनंद मिश्र, पीसी महतो सहित कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय महासचिव एवं गोमिया के विधायक लंबोदर महतो, उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत, महासचिव संजय रंजन सिंह, राधेश्याम गोस्वामी, धनबाद जिलाध्यक्ष मंटू महतो, सुभाष रवानी, सरिता देवी, बानी देवी, संतोष महतो, हलधर महतो, भास्कर ओझा, कुल्लू चौधरी, रति लाल महतो, अनूप पांडेय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है