धनबाद.
भाजपा धनबाद जिला महानगर के तत्वावधान में बुधवार को अग्रसेन भवन हीरापुर में युवा आक्रोश रैली योजना सह नव नियुक्त पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष सम्मान समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रवण राय व संचालन महानगर जिला महामंत्री मानस प्रसून ने किया. इस दौरान 23 अगस्त को रांची में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में आहूत युवा आक्रोश रैली की तैयारियों की समीक्षा की गयी. वहीं धनबाद जिला महानगर के नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों व सभी सातों मंडल अध्यक्ष को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा धनबाद विधानसभा के प्रभारी सह गिरिडीह के पूर्व मेयर सुनील पासवान ने रैली की तैयारी की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पूरे राज्य में कोयला, लोहा व बालू चोरी समेत सभी अवैध कारोबार का रिकॉर्ड बना रही है. पांच लाख युवाओं को नौकरी व बेरोजगारी भत्ता का झूठा वादा कर सत्ता में आयी हेमंत सरकार से युवा निराश हैं. संचालन जिला महामंत्री मानस प्रसून व धन्यवाद ज्ञापन भाजयुमो जिलाध्यक्ष नित्यानंद मंडल ने किया. मौके पर रमेश राही, वीरेंद्र हांसदा, फूल जोशी, विभा रानी सिंह, रीता प्रसाद, पंकज सिन्हा, अभिमन्यु कुमार, नरेंद्र त्रिवेदी, किशोर मंडल, सूरज पासवान, राजाराम दत्ता, संजय कुशवाहा, मनोज सिंह, सन्नी रवानी, कृष्णा राउत, मुकेश पांडे, जवाहर पांडे, मुकेश सिंह, तमाल राय व रवि मिश्रा आदि थे.प्रदेश की जगह परिवार के विकास में लगी है हेमंत सरकार :
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार प्रदेश के विकास के बजाय अपने परिवार के विकास में लगी है. इस सरकार के भाषण और शासन में अंतर है. राज्य में दो लाख शिक्षकों के पद रिक्त होने से पढ़ाई का स्तर गिरा है. इस सरकार को झारखंड के युवा सत्ता से बेदखल करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है