Loading election data...

political news : हेमंत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया : शुभेंदु अधिकारी

political news : हेमंत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया : शुभेंदु अधिकारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 12:27 AM

political news : पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचारी है. यह रोहिंग्या को समर्थन करने वाली सरकार है. हेमंत सरकार ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया. श्री अधिकारी मंगलवार को बलियापुर हाइस्कूल मैदान में भाजपा की परिवर्तन रैली व सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान, ओडिशा, मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है, इसलिए वहां बेहतर काम हो रहे हैं, जबकि झारखंड में काम नहीं दिख रहा है. उन्होंने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

ममता सरकार पर देवी-देवताओं की मूर्ति तोड़ने का लगाया आरोप

बंगाल के नेता प्रतिपक्ष श्री अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति को तोड़ने का आरोप लगाया. कहा : नंदीग्राम से जिस तरह ममता बनर्जी को हराया, उसी तरह उनके सहयोगी दलों को भी हराया जायेगा. कहा कि सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के नेतृत्व में सिंदरी कारखाना को खुलवाया गया. उन्होंने हैदराबाद में इलाजरत विधायक श्री महतो के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की. कहा : उनकी पत्नी तारा देवी सिंदरी में विकास कार्यों में गति दे रही हैं.

इंडिया गठबंधन को जनता धूल चटाने का काम करेगी : अमर बाउरी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन सरकार ने झारखंड में अराजकता का माहौल पैदा किया है. प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन 2019 के चुनाव में जिन वादों के साथ सत्ता में आयी, उसे पूरा करने में विफल रही. हेमंत सरकार अपना दामन बचाने के लिए महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपये डाल रही है, लेकिन जनता उनकी नाकामी को समझ गयी है. आनेवाले चुनाव में इंडी गठबंधन को जनता धूल चटायेगी.इन्होंने किया संबोधित : सभा को निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, बलदेव महतो आदि ने भी संबोधित किया.

मौके पर मोहन कुंभकार, बेंगू ठाकुर, भरत यादव, पवन साहू, नंदलाल अग्रवाल, राजेश चौधरी, निताई रजवार, अल्पना मुखर्जी, मनोज मिश्रा, विश्वजीत मुखर्जी, बिरंची सिंह, आशीष मुखर्जी, मंटू रवानी, प्रकाश बाउरी, रतिरंजन गिरि, ओमप्रकाश बजाज, बादल रवानी, अरविंद पाठक, तालेश्वर साव, दिनेश मंडल, सुजीत चौधरी, विक्रांत उपाध्याय, जयप्रकाश सिंह, सुमिता दास, कुमार महतो, संतलाल प्रमाणिक, गौरांग मंडल, हरे कृष्ण रवानी, खगेन पांडेय, विनय मुखर्जी, विद्युत चक्रवर्ती, दीपक गोप, मथुर मंडल, मनबोध रवानी, मिंटू साव आदि थे.

तारा, धर्मजीत व बलदेव ने निकाली रैली

: भाजपा नेत्री तारा देवी, धर्मजीत सिंह व बलदेव महतो अलग-अलग रैली निकालकर समर्थकों के साथ सभास्थल पहुंचे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर व संचालन निताई रजवार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version