Loading election data...

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में एनडीए की सीट शेयरिंग पर आलाकमान लेगा निर्णय: सरयू

Jharkhand Assembly Election: सरयू राय ने कहा है कि कौन कितने सीटों पर लड़ेगा, यह महत्वपूर्ण नहीं है. किस सीट पर किस दल का प्रत्याशी मजबूत होगा, इस पर चर्चा होनी चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 7:39 PM

Jharkhand Assembly Election: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि झारखंड में एनडीए फोल्डर में सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर जल्द ही बातचीत शुरू होने वाली है. कौन कितने सीटों पर लड़ेगा, यह महत्वपूर्ण नहीं है. किस सीट पर किस दल का प्रत्याशी मजबूत होगा, इस पर चर्चा होनी चाहिए.

तीनों दल मिलकर लड़ सकते हैं चुनाव

राय मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जदयू ने पिछली बार एनडीए के साथ मिलकर यहां चुनाव नहीं लड़ा था. आजसू भी एनडीए गठबंधन से बाहर थी. इस बार तीनों दलों के मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना है. झारखंड में जदयू इस बार एनडीए के साथ रहेगा या नहीं, इस पर अंतिम फैसला पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार एवं कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा करेंगे.

दलों के विलय की प्रक्रिया में लगता है समय

उन्होंने आगे कहा कि, सीट शेयरिंग के साथ-साथ किस सीट पर कौन प्रत्याशी जीत सकता है, इस पर भी चर्चा होनी चाहिए. भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जदयू में विलय के सवाल पर कहा कि दो दलों के विलय की प्रक्रिया में समय लगता है. दोनों दलों के प्रदेश अध्यक्ष इस पर बातचीत कर रहे हैं. जल्द ही विलय की घोषणा कर दी जायेगी.

मंईयां सम्मान योजना बेहतरीन पहल

इसके साथ ही, राय ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना हेमंत सरकार की अच्छी पहल है. इसका लाभ देने के लिए आवेदन जमा लेने की समयावधि पांच दिन जरूर बढ़ाई गई है. उनका सुझाव है कि इस योजना से लाभुकों को जोड़ने के लिए सरकार कोई तिथि निर्धारित नहीं करे. विपक्ष के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि, ऐसी योजनाएं आती हैं तो निश्चय ही वोट बैंक बढ़ता है. यह स्वभाविक है.

विधानसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव संभव नहीं

निकाय चुनाव में हो रही देरी के खिलाफ पूर्व पार्षदों के गोलबंद होने के सवाल पर कहा कि उनका आंदोलन अपनी जगह है. लेकिन, सचाई यही है कि विधानसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव संभव नहीं है. साथ ही, घुसपैठ राष्ट्रहित से जुड़ा मामला है. इस पर सभी दलों को चिंतन करना चाहिए.

Also read: Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले, किसानों को कृषक पाठशाला में वैकल्पिक खेती की दें ट्रेनिंग

अपराधी एवं अपराध के खिलाफ बोलते रहेंगे

श्री राय ने कहा कि एनडीए फोल्डर में शामिल होने के बावजूद अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ बोलते रहेंगे. चाहे ऐसे लोग एनडीए के ही नेता क्यों नहीं हों. इस दौरान पूर्व बियाडाध्यक्ष विजय झा, जदयू के प्रदेश महासचिव सुशील सिंह, कृष्णा अग्रवाल, अरविंद सिंह भी मौजूद थे.

Also read: Jharkhand News: रांची में बोले मंत्री चंपाई सोरेन, झारखंड में दिव्यांगों के लिए विश्वविद्यालय की होगी स्थापना

Next Article

Exit mobile version