बीसीसीएल में पहली बार हाई मास्ट सेफ्टी फ्लैग स्थापित किया गया है. सोमवार को बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया के क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में 14 नंबर हाजिरी घर के समीप हाई मास्ट सेफ्टी फ्लैग का उद्घाटन किया गया. मौके पर बस्ताकोला जीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि माइनिंग और कोयला खदानों में हाई मास्ट सेफ्टी फ्लैग एक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण है, जो खदानों में सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देता है. इससे दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलती है. यह फ्लैग विशिष्ट वाहनों या उपकरणों की पहचान करने में मदद करता है, इससे संचार और समन्वय में सुधार होता है. जीएम श्री सिन्हा ने बताया कि हाई मास्ट सेफ्टी फ्लैग को दूर से देखा जा सकता है, इससे यह खदानों में वाहनों और कर्मचारियों की दृश्यता बढ़ जाती है. साथ ही यह फ्लैग खतरनाक क्षेत्रों या जोखिम भरे कार्यों के पास चेतावनी के रूप में काम करता है. उन्होंने कंपनी के लिए इसे बहुत बड़ी उपलब्धि बताया. कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्यों व टीम के प्रयास से ही यह संभव हो सका है, जो बीसीसीएल के इतिहास में पहली बार प्रारंभ हुआ. इससे निश्चित रूप से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगी. मौके पर बस्ताकोला एरिया के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एम कुंडू, परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र सिंह, खान प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह के अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य नरेंद्र कुमार सिंह, शिव शंकर महतो, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है