DHANBAD NEWS : 2019 में सिंदरी में सबसे अधिक व झरिया में सबसे कम पड़े थे वोट
DHANBAD NEWS : वोटिंग दर में टुंडी व निरसा रहा था दूसरे व तीसरे स्थान पर, 2019 विधानसभा से अधिक 2024 लोकसभा में हुई थी वोटिंग
DHANBAD NEWS : शोभित रंजन, धनबाद. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गयी है. धनबाद जिले में कुल छह विधानसभा सीट धनबाद, झरिया, टुंडी, निरसा, सिंदरी, व बाघमारा आते हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में पहली बार सिंदरी में 71.58 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, दूसरे स्थान पर टुंडी 68.91 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर निरसा में 68.17 प्रतिशत, बाघमारा में 62.8 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया था. वहीं धनबाद में मात्र 53.31 प्रतिशत व झरिया में 52.71 प्रतिशत ही वोटिंग हुई थी. वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इस बार युवाओं पर फोकस किया जा रहा है. पूरे धनबाद जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं की संख्या 76,656 है. यदि ये युवा मतदान करते हैं तो निश्चित तौर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सफलता मिलेगी.
विधानसभा से ज्यादा लोकसभा चुनाव में हुई थी वोटिंग :
विधानसभा चुनाव 2019 व लोकसभा चुनाव 2024 की तुलना करने पर पता चलता है की 2019 के मुकाबले 2024 में मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई थी. 2019 के विधानसभा में जहां धनबाद व झरिया विधानसभा में सबसे कम वोटिंग हुई थी, वहीं विधानसभा चुनाव की तुलना में लोकसभा चुनाव के दौरान धनबाद में 3.18 प्रतिशत और झरिया में 3.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी.झरिया में सात हजार से अधिक जोड़े गये मतदाता :
2024 में हुए लोकसभा चुनाव में झरिया में कुल दो लाख 94 हजार 245 मतदाता में एक लाख 58 हजार 862 पुरुष, एक लाख 35 हजार 381 महिला व दो अन्य मतदाता शामिल थे. वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में करीब सात हजार से अधिक नये मतदाता का नाम अब तक जोड़ा जा चुका है. जो अब तक बढ़ कर तीन लाख एक हजार 564 मतदाता हो गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है