धनबाद में आठ साल बाद अगस्त में हुई सबसे अधिक बारिश
2016 में 423.7 एमएम और इस माह अब तक 312.7 एमएम हुई बारिश
धनबाद में जुलाई के बाद अगस्त में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. इस माह के 11 दिनों में हुई बारिश ने सामान्य वर्षापात के आंकड़े को पार कर लिया है. खेत व तालाबों में लबालब पानी नजर आने लगा है. आंकड़े बताते हैं कि सात माह में धनबाद जिले में कुल 424.5 एमएम बारिश हुई है. वहीं सिर्फ अगस्त माह में अब तक 312.7 एमएम बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग की माने, तो आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार है. 2016 के बाद अगस्त माह में अच्छी बारिश देखने को मिली है.
जुलाई से बारिश ने पकड़ी रफ्तार :
जुलाई माह के अंत से बारिश ने रफ्तार पकड़ी. एक जून से अब तक 737.2 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य वर्षापात 637.9 एमएम से 16 प्रतिशत अधिक है.2016 के बाद 2024 अगस्त में अच्छी बारिश :
2015 में मौसम की बेरुखी के बाद 2016 में अच्छी बारिश हुई थी. अगस्त माह में 423.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया था. इसमें 2022 में अगस्त में 315.48 एमएम बारिश हुई थी. अन्य वर्षों में अगस्त में वर्षापात का आंकड़ा 280 एमएम से कम ही रहा है.इस साल माहवार बारिश :
2024 में अभी तक की बारिश की बात करें, तो 737.2 एमएम बारिश हुई है. इसमें जनवरी में 3.63, फरवरी में 8.43, मार्च में 51.72, अप्रैल में शून्य, मई में 55.23, जून में 42.92, जुलाई में 262.60 एमएम बारिश हुई.राज्य में सबसे अधिक बारिश धनबाद में :
राज्य में सबसे अधिक बारिश धनबाद में रिकॉर्ड की गयी है. सामान्य वर्षापात से 16 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. धनबाद के बाद गढ़वा में सामान्य से 15 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है. तीसरे नंबर पर पलामू है. यहां सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. इसके अलावा रांची समेत 21 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है.कल से फिर बारिश :
शनिवार को बारिश होने के बाद रविवार की सुबह से ही मौसम साफ रहा. खिली धूप ने लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास कराया है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज की गयी है. मौसम विभाग की माने तो 13 अगस्त से फिर बारिश की उम्मीद है. इस बीच सोमवार को भी बादल आ सकते है. हल्की बारिश हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है