Dhanbad news : बरोरा थाना क्षेत्र के मंदरा स्थित बंद कर्नल स्कूल के समीप डुमरा-फुलारीटांड़ रोड पर बुधवार शाम कोयला लोड हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार मुराइडीह कॉलोनी निवासी स्व हीरा बाउरी के पुत्र राजेंद्र कुमार बाउरी (27) की मौत हो गयी, जबकि उसके साथी सवार मुराइडीह कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय विक्रम राणा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए डुमरा अस्पताल पहुंचाया, जहां से धनबाद रेफर कर दिया गया. इधर, आक्रोशित लोगों ने मुआवजा तथा सुरक्षा को लेकर रोड जाम कर दिया है. बताया जाता है कि राजेंद्र अपने साथी विक्रम के साथ बाइक संख्या जेएच 09एडी-0718 से फुलारीटांड की ओर से तगादा कर मुराइडीह कॉलोनी अपने घर लौट रहा था, तभी स्कूल के समीप मुराइडीह से केकेसी लिंक साइडिंग जा रहे कोयला लोड हाइवा जेएच 10 एएम- 9421 की चपेट में बाइक आ गयी. उससे सवार राजेंद्र गिर गया, जिससे हाइवा का अगला चक्का राजेंद्र के सिर पर चढ़ गया. कुचल जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि विक्रम का पैर फ्रैक्चर हो गया.
सड़क हादसे में मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष घायल
निरसा. निरसा प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार मंगलवार की देर रात सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. वह धनबाद से निरसा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान वह एक हाइवा की चपेट में आ गये. उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. गंभीर स्थिति में उन्हें निरसा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है.सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर
: निरसा. निरसा थानांतर्गत रामकनाली एनएच पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति में घायलों को धनबाद रेफर कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है