एमपीएल के खिलाफ हाइवा मालिकों ने किया प्रदर्शन

हाइवा मालिकों ने एमपीएल के खिलाफ किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 12:00 PM

निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति से जुड़े हाइवा मालिकों की बैठक शनिवार की शाम निरसा कार्यालय में हुई. इस दौरान एमपीएल प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता उज्ज्वल तिवारी, संचालन संजय सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीकांत पांडे ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एमपीएल में हाइवा से कोयला व छाई ट्रांसपोर्टिंग में निरसा क्षेत्र के 50 हजार से अधिक लोग रोज-रोजगार से जुड़े हैं. लेकिन प्रबंधन द्वारा आये दिन विभिन्न माध्यमों से हाइवा मालिकों के साथ अन्याय शोषण किया जा रहा है. इससे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पहले 25 से 30 कोलियरी से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग होती थी, आज महज एक से दो कोलियरी से एमपीएल कोयले की ट्रांसपोर्टिंग हो रही है. धनबाद से तीन-चार दिन बाद गाड़ियां कोयला लोड लेकर एमपीएल पहुंच रही है. इससे हाइवा मालिकों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस बाबत जल्द एसोसिएशन सांसद ढुलू महतो सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मिलेगा. उपायुक्त व एसडीओ से मिलकर रोजगार की मांग की जायेगी. जरूरत पड़ने पर प्रतिनिधिमंडल सीएम से भी मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version