Dhanbad News: एमपीएल में कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद करने पर हाइवा मालिकों ने किया प्रदर्शन

Dhanbad News:एमपीएल में शनिवार से बीसीसीएल व सीसीएल की कोलियरियों से हाइवा के माध्यम से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बंद करने के विरोध में हाइवा मालिकों ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:02 PM
an image

प्रदर्शन के बाद एसोसिएशन के वार्ता करते एमपीएल अधिकारी.

Dhanbad News:एमपीएल में शनिवार से बीसीसीएल व सीसीएल की कोलियरियों से हाइवा के माध्यम से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बंद करने के विरोध में हाइवा मालिकों ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

Dhanbad News:एमपीएल प्रबंधन द्वारा शनिवार से बीसीसीएल व सीसीएल की कोलियरियों से हाइवा के माध्यम से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बंद करने के विरोध में निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति के बैनरतले हाइवा मालिकों ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. निरसा-जामताड़ा रोड को सिंदरी मोड़ के पास जाम कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. एमपीएल आने व जाने वाले अधिकारियों के वाहनों को दो-तीन घंटे रोक दिया. आंदोलन के समर्थन में भाजपा नेता मन्नू तिवारी व प्रशांत बनर्जी पहुंचे. सूचना पाकर निरसा थानेदार मंजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे और किसी तरह जाम हटवाया. इसके बाद एमपीएल के गेट हाउस में वार्ता हुई.

एमपीएल गेट हाउस में हुई वार्ता

निरसा थानेदार मंजीत कुमार की पहल से एमपीएल गेस्ट हाउस में एमपीएल अधिकारियों से भाजपा नेता मन्नू तिवारी व प्रशांत बनर्जी की अगुआई में एमपीएल के वरीय अधिकारियों से वार्ता हुई. वार्ता में कहा गया कि अभी प्लांट का एक साइड ब्रेकडाउन है, जिसके कारण कोयले की कम खपत हो रही है. एक दो दिनों में चार कोलियरी से कोयला उठाव शुरू किया जायेगा. हाइवा मालिकों का बकाया भाड़ा भुगतान को लेकर मंगलवार को वार्ता होगी. बीकेबी, एसजेडके चैतन्य कंपनियों के पास जो भाड़ा बकाया है, उसका भुगतान कराने की पहल की जायेगी. आने वाले दिनों में सुचारू रूप से ट्रांसपोर्टिंग हो, इसका प्रयास किया जायेगा. वार्ता में एकलाख हुसैन, मल्लेश्वरी यादव, विश्वजीत कर, अभिजीत चक्रवर्ती, मुख्तार शेख, धीरज मिश्रा, सपन गोराई, विधान तिवारी, मुकेश मिश्रा, गोपाल कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version