एमपीएल कोटा सिस्टम बंद करे वर्ना होगा आंदोलन : एसोसिएशन
निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति ने एमपीएल में आंदोलन की चेतावनी दी है.
निरसा.
निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी, संरक्षक संजय सिंह व सचिव श्रीकांत पांडेय ने एमपीएल प्रबंधन को पत्र लिखकर विभिन्न कोलियरी से कोटा सिस्टम को समाप्त करने का आग्रह किया है. जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले दिनों हुई बंदी के बाद एमपीएल प्रबंधन से अधिक से अधिक कोयली की ट्रांसपोर्टिंग हाइवा से कराने की मांग की गयी थी, लेकिन प्रबंधन इस बात से मुकर रहा है. रेलवे रैक से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग हो रही है. एमपीएल से करीब 50 हजार लोग सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. सभी लोगों के ऊपर गाड़ियों का लोन है. लेकिन हर कोलियरी में कोटा करने से दो-तीन दिनों तक गाडियां खड़ी रह जा रही है. इससे वाहन मालिकों की स्थिति खराब हो रही है. प्रबंधन बीसीसीएल एवं सीसीएल की सभी कोलियरी से कोटा सिस्टम को जल्द समाप्त कराये. अतिरिक्त लोडिंग के नाम पर जो अतिरिक्त राशि ली जा रही है, उसे बंद कराये, नहीं तो आंदोलन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है