Dhanbad News :आउटसोर्सिंग में झुलसे कर्मी की मौत, मुआवजा के लिए शव रख हिलटॉप का रोका काम
Dhanbad News :आउटसोर्सिंग में झुलसे कर्मी की मौत, मुआवजा के लिए शव रख हिलटॉप का रोका काम
Dhanbad News : सिजुआ क्षेत्र के कनकनी में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में रविवार को कार्य के दौरान आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे पीसी ऑपरेटर मुन्ना चौहान की इलाज के क्रम में सोमवार को बोकारो जेनरल अस्पताल में मौत हो गयी. सूचना मिलने पर ग्रामीण संयुक्त मोर्चा के बैनर तले लोगों ने मोदीडीह कोलियरी के अधीन 22/12 तेतुलमुड़ी में संचालित हिलटॉप के दूसरे साइड पर शव को रख कर विरोध प्रदर्शन किया. मोर्चा के प्रतिनिधि मुआवजा सहित अन्य मांग कर रहे थे. इस दौरान कंपनी का कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया गया. करीब तीन घंटे चले आंदोलन के बाद सिजुआ क्षेत्रीय प्रबंधन ने आंदोलनकारियों से वार्ता की. मोर्चा नेताओं ने कहा कि कर्मी की मौत पूरी तरह से आउटसोर्सिंग प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई है. इसलिए मृतक के आश्रित को तत्काल बीसीसीएल में नौकरी मिले. बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की जाए. क्षेत्रीय प्रबंधन के लोग मांगों को सुन उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के बाद देने की बात कह कर चले गये. इधर, आंदोलनकारियों ने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई, तो पूरे सिजुआ क्षेत्र का चक्का जाम कर देंगे. समाचार लिखे जाने तक आंदोलनकारी शव के साथ डटे हुए थे. मौके पर झामुमो नेता हरेंद्र चौहान, मो आजाद, कांग्रेस नेता राज कुमार महतो, असलम मंसूरी, इम्तियाज अंसारी, भाजपा नेत्री गीता सिंह, मनोज मुखिया, सीटू नेता मानस चटर्जी, पूर्व पार्षद नंदोदुलाल सेनगुप्ता, कन्हाई चौहान, जमसं नेता जय प्रकाश पांडेय, असीम अंसारी, अरुण चौहान, अनुज कुमार सिन्हा आदि थे. पुलिस भी कैंप कर रही है.
डेको आउटसोर्सिंग कंपनी पुनर्वास की व्यवस्था करे : जलेश्वर महतो
बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के अंतर्गत लकड़का बस्ती में डेको आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा जबरन रैयतों की जमीन पर खनन करने के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हो गये हैं. इसको लेकर सोमवार को लकड़का बस्ती में हरि कुंभकार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें रैयत- गैररैयत शामिल हुए. डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा पैच बी में उत्खनन कार्य का विरोध किया गया. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो उपस्थित थे. बैठक में श्री महतो ने कहा कि डेको आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी नहीं चलने देंगे. बीसीसीएल द्वारा पुनर्वास और मुआवजा मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. ग्रामीणों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन आरएंडआर पॉलिसी के तहत ग्रामीणों को पुनर्वास तथा नियोजन दे. बैठक में दक्षिणेश्वर कुंभकार, अनवर हुसैन, महादेव कुंभकार, रोबिन पाल, मताल कुंभकार, शहाबुद्दीन अंसारी, तरुण रजवार, रहीम अंसारी, जमील अंसारी, धनु कुंभकार, मजहर अंसारी, गीता देवी आदि थे.43 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू
धकोकसं की 43 सूत्री मांगों को लेकर एकेडब्ल्यूएमसी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना सोमवार से शुरू हुआ. कर्मी अमरेश चौधरी, राजेश मंडल, सुरेश चौहान, सुरेंद्र सिंह, सीताराम रजवार, डोमा बेलदार को माला पहनाकर संघ के लोगों ने धरना पर बैठाया. धरना में पदाधिकारियों ने कहा कि प्रबंधन हठधर्मिता पर उतारू है. संघ द्वारा तीन माह पूर्व मजदूरों का मांग पत्र देने पर उस पर एक भी कार्य का क्रियान्वयन नहीं किया गया. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष भौमिक महतो, संयुक्त महामंत्री नवनीत कुमार सिंह, प्रशांत नियोगी, केंद्रीय कोषाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण पाण्डेय, रामजीत महतो, सुनील कुमार, विजय कुमार भुइयां, प्रेमानंद राम, शिवशंकर गुप्ता, राजेश मंडल, रामदेव प्रसाद सुमन, सुरेश चौहान, नागेंद्र प्रसाद, केडी प्रसाद यादव, महेंद्र चौहान, सूरजदेव बेलदार, बाबू महतो, शंकर दयाल सिंह, चंद्रमोहन शर्मा आदि थे, अध्यक्षता कृष्णा प्रधान व संचालन शाखा सचिव अमरेश चौधरी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है