DHANBAD NEWS : बीबीएमकेयू के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में मना हिंदी दिवस

कार्यक्रम में बोले कुलपति : हिंदी को सहेजकर रखना हम सभी का दायित्व

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 2:00 AM
an image

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में हिंदी दिवस पखवाड़ा मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ रामकुमार सिंह, संकाय अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ पुष्पा कुमारी, कुलसचिव डॉ कौशल कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह, नवल बिहान के संस्थापक बरनवाल मनोज अंजान, धरानंदनी की लेखिका डॉ नीतू सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि हिंदी महज एक भाषा ही नहीं एक भावना है, संस्कृति है, धरोहर है. इसको सहेजकर कर रखना हम सभी का दायित्व है. इस अवसर पर पुस्तक विमोचन के बाद कुछ चुनिंदा कविताओं का पाठ प्रियंका लायक, वैजयंती, अलका कुमारी ने किया. मंच संचालन डॉ मुकुंद रविदास, धन्यवाद ज्ञापन डॉ रीता ने किया. कार्यक्रम में गिरिडीह से आये कवि राम किशुन सोनार व ममता बनर्जी ने काव्य पाठ किया. वहीं विभाग की छात्राओं ने मांदर की थाप पर करमा गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर डॉ नविता गुप्ता को-ऑर्डिनेटर नामांकन सेल, डॉ रूपम, डॉ नकुल प्रसाद, डॉ अतुल कुमार, डॉ लीलावती, डॉ डीके सिंह, डॉ आर पाल, शोधार्थी अनुपम, सोनी, पांडव महतो, आनंद महतो, अशोक रजक, चंद्रदेव महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version