Loading election data...

dhanbad news : बंगाल में खतरे में हैं हिंदू, झारखंड ऐसा होने न दें : एसएन मुखोपाध्याय

dhanbad news : बंगाल में खतरे में हैं हिंदू, झारखंड ऐसा होने न दें : एसएन मुखोपाध्याय

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 1:11 AM

छतना के विधायक ने ममता बनर्जी सरकार को तुष्टीकरण वाली सरकार बताया

dhanbad news : पश्चिम बंगाल का अस्तित्व और वहां रह रहे हिंदुओं का अस्तित्व खतरे में है. बंगाल भविष्य में इस देश का अंग रहेगा या नहीं, यह कहना बहुत मुश्किल है, क्योंकि वहां ममता बनर्जी के निरंकुश शासन से जनता त्राहिमाम है. यह कहना है पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला के छतना के भाजपा विधायक सत्य नारायण मुखोपाध्याय का. सोमवार को वह पूर्वी टुंडी के लटानी में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कहा कि ममता के छल-प्रपंच ने किसी राजनीतिक अन्य दल को टिकने नहीं दिया. प्रधानमंत्री मोदी के कारण वहां भाजपा ही तृणमूल कांग्रेस को टक्कर दे रही है. कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हम भारतीय हैं, हिंदू हैं और भाजपा के सिपाही हैं. कहा कि कहीं झारखंड भी भविष्य में पश्चिमी बंगाल की राह पर नहीं चल पड़े, इसलिए यहां भाजपा को मजबूती के साथ जीत हासिल करना होगा. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि टिकट टुंडी के ही स्थानीय नेता को मिले, यह जनता की मांग है. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बासुदेव कुमार तथा संचालन ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शंकर चन्द्र दां ने किया. मौके पर रामप्रसाद महतो, समीर साव, महादेव कुम्भकार आदि थे.

पीएम के कार्यक्रम में निरसा की रहेगी अच्छी भागीदारी : अपर्णा सेनगुप्ता

दो अक्तूबर को हजारीबाग में परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने को ले सोमवार को निरसा गुरुद्वारा भवन में भाजपा की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि परिवर्तन सभा के अंतिम दिन हजारीबाग में आहूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में उनके संबोधन को सुनने के लिए निरसा विधानसभा से काफी लोग भाग लेंगे. बैठक में जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, जिला महामंत्री निताई रजवार, अनिल यादव संजय महतो, रानी सिंह, काजल नाग, जयप्रकाश सिंह, दीपा दास, परेश दास, समिता सिंह, अरविंद सिन्हा, बृहस्पति पासवान, गोपाल भारती व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version